India News (इंडिया न्यूज), Who is Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए थे। 70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी अब 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। अभी तक दिल्ली के नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा और 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट में रेखा गुप्ता का नाम सबसे ऊपर है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी दिल्ली की कमान किसी महिला को सौंपती है तो वह रेखा गुप्ता ही होंगी। आइए जानते हैं कौन हैं रेखा गुप्ता और क्यों उनका नाम दिल्ली सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है।
Who is Rekha Gupta
रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव में हुआ था। रेखा जब दो साल की थीं, तब उनके पिता एसबीआई बैंक में मैनेजर बन गए और 1996 में उनका पूरा परिवार दिल्ली आ गया। रेखा गुप्ता ने दिल्ली में ही स्कूली और यूनिवर्सिटी की पढ़ाई की और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रहीं और राजनीति करती रहीं।
विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान रह चुकीं रेखा गुप्ता वैश्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और आज भी उनके परिवार के सदस्य जुलाना की अनाज मंडी में कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते हैं। रेखा आज भी अपने गांव आती-जाती हैं।
बिहार की बेटी ने विदेश में भिखेरा जलवा, USA में मिला इतना बड़ा पद, जान कर हो जाएंगे गदगद
एलएलबी पास रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनी हैं। भाजपा ने दिल्ली की 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और 8 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे, जिनमें से रेखा गुप्ता जीतने वाली चार महिला उम्मीदवारों में शामिल हैं।
तीन बार दिल्ली नगर निगम में पार्षद रह चुकी रेखा गुप्ता ने न सिर्फ जीत दर्ज की है बल्कि धमाकेदार जीत दर्ज की है। उन्होंने शालीमार सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 30 हजार वोटों के अंतर से हराया।
रेखा गुप्ता बचपन से ही RSS से जुड़ी रही हैं, चूंकि उनकी पृष्ठभूमि RSS की है, इसलिए बीजेपी शीर्ष उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। याद रहे, इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जिन लोगों को मुख्यमंत्री बनाकर चौंकाया गया था, उन सभी की पृष्ठभूमि RSS की मजबूत थी। तो ऐसे में अगर बीजेपी किसी महिला को सीएम बनाती है, तो रेखा गुप्ता बीजेपी की महिला मुख्यमंत्री होंगी।
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से बिहार की राजनीति में हलचल,RJD ने साधा निशाना, भाजपा ने किया पलटवार