राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट, India News (इंडिया न्यूज़): महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच में बड़ी ख़बर है कि BJP अपने पास कम से कम 22-23 मंत्रालय रखेगी जबकि जबकि शिंदे गुट को 11 मंत्रालय वहीं अजीत पवार गुट को आठ -नौ मंत्रालय मिलेगा प्रमुख बात यह है कि गृह मंत्रालय और राजस्व विभाग BJP अपने पास रखेगी जबकि शहरी विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे गुट के पास और अजित पवार के पास वित् मंत्रालय ,सहकारिता जैसे विभाग । BJP अपने पास विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के अध्यक्ष रखेगी और मंत्रालयों पर लगातार मंथन चल रही है।
महाराष्ट्र में हो गया खेल,अजित पवार मांगे 11 बड़े मंत्री पद, टेंशन में आई भाजपा
Maharashtra Guardian Minister : महाराष्ट्र के संरक्षक मंत्री
महायुति कि जल्द ही मुम्बई में तीनों गुटों की बैठक होगी जिसमें मंत्रिमंडल के अन्य विभागों को लेकर मंथन होगा ख़ास बात यह है कि सूत्रों से जानकारी है उसके मुताबिक़ एकनाथ शिंदे 14-15 मंत्रालय माँग कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि BJP के ऑब्ज़र्वर बित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और गुजरात के Ex-सीएम विजय रुपानी मंगलवार रात ही मुंबई पहुँच जाएंगे । बुधवार को BJP विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें नेता चुना जाएगा ।