Hindi News / International / 17 Killed 30 Injured As Bus Falls Into Gorge In Bangladesh

बांग्लादेश में बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में आज रविवार को एक तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई है। जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि एमाद परिवहन की तरफ से संचालित एक बस ढाका जा रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे मदारीपुर […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में आज रविवार को एक तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई है। जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि एमाद परिवहन की तरफ से संचालित एक बस ढाका जा रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे मदारीपुर में एक्सप्रेस-वे पर बैलेंस बिगड़ने के चलते बस खाई में गिर गई। पुलिस के कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि हादसे में घायल हुए कई लोगों की स्थिति गंभीर है।

घायलों अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती 

मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने कहा कि हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में खराबी के चलते ये हादसा हुआ है। दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने बताया कि हो सकता है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फटने से चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया होगा। जिस वजह से बस खाई में गिर गई।

पाकिस्तान में घुसे हजारों चीनी सुरक्षा बल, चूं तक नहीं कर सके शाहबाज शरीफ, ड्रैगन के कर्ज के बदले अब पूरा मुल्क चुकाएगा कीमत

Bangladesh Bus Accident

30 फुट गहरी खाई में गिरी बस

वहीं अग्निशमन सेवा अधिकारी लीमा खानम ने जानकारी दी कि मौके पर दमकल कर्मी की 3 यूनिट राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हुई है। इसके साथ ही शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने हादसे के बाद कहा कि हादसे का शिकार हुई बस में 43 से ज्यादा यात्री सवार थे। ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूरी पर ये हादसा हुआ है। बस करीब 30 फुट खाई में गिर गई है।

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में जान गंवाने वालों को सरकार की तरफ से 25,000 रुपये और सभी घायलों को 5 हजार रुपये मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस तीन महीने से बिना किसी परमिट के चल रही थी।

Also Read: पंजाब पुलिस का बड़ा दावा! ‘अमृतपाल सिंह का है ISI कनेक्शन’, पीछा करने का फुटेज आया सामने

Tags:

accidentAccident NewsBangladeshBangladesh newsBus AccidentInternational News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue