Hindi News / International / 27 Pakistanis Died In The Boat Mishap

Pakistan: ग्रीस नौका हादसे में 27 पाकिस्तानियों की मौत, 50 लापता, विदेश से लोगों को वापस लाने के लिए बनाई गई विशेष टीम

India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan राजनीति और आर्थीक दोनों ही मोर्चे पर पाकिस्तान की हालत खराब है। इसी बीच एक खबर ने पाकिस्तान में कंगाली में आटा गिला करने जैसा काम किया हैै। ग्रीस के पास नौका डूबने की घटना में 27 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हो गई। जिसके बाद देश में उठे विवाद से शहबाज […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan राजनीति और आर्थीक दोनों ही मोर्चे पर पाकिस्तान की हालत खराब है। इसी बीच एक खबर ने पाकिस्तान में कंगाली में आटा गिला करने जैसा काम किया हैै। ग्रीस के पास नौका डूबने की घटना में 27 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हो गई। जिसके बाद देश में उठे विवाद से शहबाज शरीफ की सरकार हिल गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी इससे सरकार और सेना को घेरने का एक मौका मिला है। इस मुद्दे पर हो रही अपनी आलोचना को टालने की कोशिश में शरीफ सरकार ने सोमवार को देश भर में शोक दिवस मनाने का फैसला किया। साथ ही पाकिस्तानियों को गैर-कानूनी ढंग से देश से लोगों को बाहर ले जाने की घटनाओं की जांच कराने की घोषणा की।

50 पाकिस्तानी लापता

यह लोग यूरोप में गैर-कानूनी ढंग से नौका से जा रहे थे। नौका के डूबने से कुल 79 लोग मर गए थे।जानकारी के अनुसार नौका पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सवार थे। मरे लोगों में 27 पाकिस्तानियों की पहचान कर ली गई है। जो लोग इस हादसे में बच गए, उनमें 12 पाकिस्तानी हैं। खबरों के मुताबिक उन लोगों के अलावा तकरीबन 50 और पाकिस्तानी नौका पर सवार थे, जो अभी लापता हैं।

भारत की बेटी को वापस लाने का सपना हुआ चकनाचूर, अंत समय में हुआ कुछ ऐसा, NASA और SpaceX रह गई दंग

pakistani nationals died after boat capsises

गरीबी और बदहाली की वजह से देश से भाग रहे हैं लोग 

खबर आने के बाद से पाकिस्तान में लोग हैरान हैं। लोग इसे बेलगाम जारी मानव तस्करी का नतीजा मान रहे हैं और इसे रोक पाने में नाकामी के लिए सरकार की आलोचना हो रही है। इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में शुरुआत से ही कानून का राज कायम करने के बजाय कुछ लोगों और खास तबकों का राज रहा है। उसका ही नतीजा है कि देश आज इतनी गरीबी और बदहाली में है और इस कारण लोग देश से भाग रहे हैं।

पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर चल रहा है यह धंधा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब अधिकारियों को मानव तस्करों की पहचान करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में यह धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसमें लोगों को खुशहाल जिंदगी का लालच दिखा कर अवैध ढंग से विदेश ले जाया जाता है। कुछ खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री के आदेश के बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में लगभग दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है। हादसे में शिकार हुए कई लोग इसी इलाके के थे।

विदेश जा चुके लोगों को वापस लाने के लिए बनाई गई विशेष टीम

पाकिस्तान की प्रमुख जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने ग्रीस के पास समुद्र में हुए हादसे के शिकार बने लोगों की पहचान करने और विदेश जा चुके लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व डीआईजी रैंक के एक अधिकारी करेंगे।

जांच दल लगाएगी कानून में मौजूद खामियों का पता 

ग्रीस नौका हादसे से जुड़े तथ्यों की जानकारी एकत्र करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक जांच दल बनाया है।समिति पाकिस्तान के कानून में मौजूद उन खामियों का भी पता लगाएगी, जिसकी वजह से देश के लोग मानव तस्करी का शिकार हो रहे हैं। समिति से मानव तस्करी रोकने के फौरी और दीर्घकालिक उपायों के बारे में सुझाव देने को भी कहा गया है।प्रधानमंत्री शरीफ ने रविवार को एलान किया था कि हादसे में मरे लोगों के सम्मान में सोमवार को सरकारी दफ्तरों पर झंडे आधे झुके रहेंगे और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Tags:

greeceHuman TraffickingIslamabadpakistanPakistan governmentShehbaz SharifWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue