India News (इंडिया न्यूज़), America’s Best Place: अमेरिका में रहने के लिए क्या आप अच्छी और किफायती जगह की तलाश में हैं? अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। बता दें कि इस संबंध में आला ने इस साल की यानी 2024 के लिए ‘अमेरिका में रहने के लिए बेस्ट जगहों की रिपोर्ट जारी की है। Niche हर साल यह रिपोर्ट जारी करता है। इसमें अमेरिका में रहने के लिए सबसे अच्छी और सस्ती जगहों और शहरों के बारे में जानकारी है। यह लगातार 10वां वर्ष है जब Niche ने यह रिपोर्ट जारी की है।
जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में रहने के लिए सबसे अच्छा शहर नेपरविले है, जो इलिनोइस में स्थित है। यह शहर शिकागो से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है। नेपरविले की आबादी लगभग 1.5 लाख है। यहां कई रेस्तरां, कॉफी शॉप और पार्क हैं। यहां का औसत मासिक किराया 1,787 डॉलर है। भारतीय करेंसी के मुताबिक यह लगभग 1.5 लाख रुपये है. वहीं, नेपरविले में हर परिवार की औसत सालाना आय 1.43 लाख डॉलर (करीब 1.20 करोड़ रुपये) है। यहां की 26 फीसदी आबादी किराए के मकानों में रहती है।
ISIS Threat Putin: रूस को आईएसआईएस ने दी नई धमकी, मॉस्को आतंकी हमले की ली थी जिम्मेदारी
बता दें कि, इस साल साउथ बेंड, इंडियाना को सबसे सस्ते शहर का खिताब दिया गया है। यहां घर खरीदना भी दूसरे शहरों के मुकाबले काफी सस्ता है और किराया भी कम है। करीब एक लाख की आबादी वाले साउथ बैंड में आप 1.13 लाख डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) में अपना घर खरीद सकते हैं। यहां 937 डॉलर (करीब 78 हजार रुपये) में किराए का घर भी मिल जाएगा। हालांकि, यहाँ अपराध बहुत अधिक है। यहां प्रति एक लाख आबादी पर रेप की दर 76.4 है. जबकि, राष्ट्रीय औसत 41 से भी कम है। चोरी और डकैती जैसे मामलों में भी यहां का रिकॉर्ड राष्ट्रीय औसत से काफी खराब है।
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…