होम / विदेश / सीरिया में असद के महल के नीचे मिली सुरंग, पालात लोक का नजारा देखकर मुंह को आ गया कलेजा, सामने आया वीडियो

सीरिया में असद के महल के नीचे मिली सुरंग, पालात लोक का नजारा देखकर मुंह को आ गया कलेजा, सामने आया वीडियो

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 9, 2024, 4:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सीरिया में असद के महल के नीचे मिली सुरंग, पालात लोक का नजारा देखकर मुंह को आ गया कलेजा, सामने आया वीडियो

Syria President House: जमीन के नीचे असद का ‘पाताल लोक’

India News (इंडिया न्यूज), Syria President House: पिछले डेढ़ दशक से गृहयुद्ध की चपेट में रहे सीरिया के लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। राष्ट्रपति के देश छोड़कर भाग जाने के बाद अब उनके घर समेत हर चीज पर विद्रोहियों और सीरियाई लोगों का कब्जा है। राष्ट्रपति भवन जिसे असद पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, को लूटा जा रहा है। महल में घुसने वाले लोगों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है। इसमें दिखाया गया है कि राष्ट्रपति भवन में घुसने वाले लोगों को एक सुरंग मिली है, जो काफी लंबी है।

100 मीटर लंबी सुरंग

एक तरफ बशर अल-असद सीरिया के लोगों पर जुल्म ढा रहा था, लेकिन अंदर से वह खुद कितना डरा हुआ था। इसका अंदाजा इस सुरंग को देखकर लगाया जा सकता है। 100 मीटर लंबी यह सुरंग सिर्फ राष्ट्रपति भवन से भागने का रास्ता ही नहीं है। बल्कि हमले की स्थिति में और बाहर न निकल पाने की स्थिति में सुरंग के अंदर लंबा समय बिताने के लिए भी सारे इंतजाम थे।

‘हिंदुओं के हिसाब से चलेगा देश’, न्याय देने वाले इस शख्स की बातें सुनकर चौंक गए भारतीय, वायरल हुआ वीडियो

कमरे, मीटिंग रूम, सर्वर रूम, तिजोरी

असद पैलेस में घुसे सीरियाई विद्रोहियों ने असद के महल के नीचे सुरंग के पूरे नेटवर्क का वीडियो जारी किया है। यह सुरंग इतनी बड़ी है कि इसके अंदर बाकायदा साइन बोर्ड लगे हैं। सुरंग के दोनों तरफ कई कमरे और मीटिंग रूम हैं। इनमें जरूरी सामान से लेकर आलीशान सोफे, महंगे फर्नीचर, बाथरूम आदि सब कुछ है। इसके अलावा सर्वर रूम, बड़ी तिजोरियां हैं। अंत में बाहर निकलने के लिए सीढ़ियां भी हैं। हालांकि, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीरियाई विद्रोही कुछ कमरों को खोल नहीं पाए हैं। इन कमरों के भारी दरवाजों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनमें कुछ खास हो सकता है।

Himachal: बर्फबारी से 87 सड़कें और 457 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, शीतलहर बढ़ी, सड़कों पर फिसलन

कई लोगों के रुकने का इंतजाम

वीडियो में दिखाया गया है कि अंडरग्राउंड सिर्फ एक सुरंग नहीं बल्कि कई कमरों का नेटवर्क है। जिसमें कई लोग लंबे समय तक आराम से रह सकते हैं। यहां आरामदायक बेड, सोफा समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

Tags:

Syria President Housesyria War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT