Hindi News / International / Ayesha Ali An 8 Year Old British Girl Of Indian Origin Was Murdered By Her Mother And Her Lover In East London

56 चोटें, गहरे जख्म, दागने के निशान और… 8 साल की सगी बेटी को मां ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला, बच्ची के आखिरी शब्द सुनकर नहीं रोक पाएंगे आंसू

Daughter Tortured by Mother Till Death 8 साल की भारतीय मूल की ब्रिटिश लड़की आयशा अली की 29 अगस्त 2013 को पूर्वी लंदन में घर में ही लाश मिली थी। इस मामले में बताया जा रहा है कि 8 साल की बच्ची को उसकी मां और उसके प्रेमी ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला था।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Daughter Tortured by Mother Till Death: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि 8 साल की भारतीय मूल की ब्रिटिश लड़की आयशा अली की 29 अगस्त 2013 को पूर्वी लंदन में घर में ही लाश मिली थी। इस मामले में बताया जा रहा है कि 8 साल की बच्ची को उसकी मां और उसके प्रेमी ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला था। वे उसे भूखा रखते थे और मारते-पीटते थे। उसे भरी ठंड में ठंडे पानी से नहलाते थे। यातनाओं की शिकार बच्ची ने दम तोड़ने से पहले अपने शब्दों में अपना दर्द बयां किया था। बच्ची के लेटर्स को पुलिस ने अब दुनिया के सामने पेश किया है।

क्या था पूरा मामला?

आयशा के शरीर पर 56 अलग-अलग चोटों के निशान, जलाने के दाग, काटने के निशान और खरोंचें मिलीं थीं। लेकिन बच्ची की मां और उसके प्रेमी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं था। दोनों को साल 2015 में कुल 31 साल की सजा हुई थी। वहीं बच्ची के लेटर सामने आने के बाद पता चला कि एक मां जहां अपने बच्चे के लिए अपनी जान तक दे सकती है, वही मां इतनी क्रूर भी हो सकती है और अपने ही बच्चे की जान भी ले सकती है।

अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा कनाडा, मौत के मुंह में पहुंच गए 11 लोग, गोलियों की गरगराहट से कांप गए कनाडाई

Ayesha Ali ( आयशा अली )

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के परिवार में हैं कितने लोग? उनकी पत्नी की सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

द सन की रिपोर्ट में मरने से पहले बच्ची द्वारा लिखे गए लेटर को प्रकाशित किया गया है। लड़की ने अपने लेटर में लिखा कि उसे घर में बंद रखा गया था, जबकि उसकी उम्र के अन्य बच्चे साल 2013 की गर्मियों का लुत्फ उठा रहे थे। बच्ची की मां पोली चौधरी अपने पड़ोसी और प्रेमी किकी मुद्दर के साथ पार्टियां कर रही थी। पोली उसे गंदी बच्ची और उसके पिता को बेवफा मानती थी। इसलिए उसने आयशा के पिता को घर से निकलने के लिए मजबूर किया। इसके बाद किकी घर में आकर रहने लगा।

किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं जगन मोहन रेड्डी, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद आखिर क्यों उठ रहे ये सवाल?

लेटर में बच्ची ने किए कई खुलासे

हाल ही में लिखी गई रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आयशा ने मरने से पहले एक कागज़ पर लिखा था कि मैंने अच्छा बनने की कोशिश की। आज वीकेंड है और मेरे ज़्यादातर दोस्त शायद टीवी देखकर हंस रहे होंगे, जबकि मैं यहां बैठकर नोट्स बना रही हूं, क्योंकि मैं गंदी बच्ची हूँ। लेकिन मैं बदल जाऊंगी, चाहे कुछ भी हो। अगर मैं असभ्य रहूंगी तो कोई मुझे पसंद नहीं करेगा। बुरा, शरारती और मतलबी समझे जाने से बहुत दुख होता है। मुझे दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना पसंद नहीं है। मुझे सज़ा मिलना पसंद नहीं है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करुंगी कि मैं बदल जाऊं।

बजाज के इस नए स्कूटर में ना पेट्रोल डलवाने का झंझट और ना बैटरी चार्ज करने का टेंशन, जानिए क्या है खास फीचर?

Tags:

crime newsfatherIndia newsPoliceworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue