Hindi News / International / Baba Vanga Prediction In 2025 R Baba Vanga Prediction In 2025 Russia Will Remain On The Global Stage While There Will Be Major Turmoil In Europeussia Will Remain On The Global Stage While There Will

रूस को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने मचा दिया दुनिया में तहलका, Putin हुए खुश, Trump-Zelensky के उड़े होश

Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर लोगों की विश्वास बटा हुआ है। कुछ लोग इन भविष्यवाणियों को संदेह की दृष्टि से देखते हैं। तो कुछ उनकी इन भविष्यवाणियों को सच मानते हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Baba Vanga Prediction : बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा 20वीं सदी में की गई कई भविष्यवाणियां आज भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी कड़ी में उनकी एक भविष्यवाणी का संबंध रूस और इसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से है। वेंगा ने कथित तौर पर कहा था कि ‘रूस बच जाएगा और हावी हो जाएगा’। उनकी ये बात आज को दौर में सही होती हुई दिखाई दे रही है। यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में रूस मजबूत स्थिती में दिखाई दे रहा है। वहीं ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से यूरोप में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है।

वैश्विक मंच पर बनी रहेगी रूस की शक्ति

इस भविष्यवाणी का उल्लेख कई बार यूरोपीय संघ और नाटो की ओर से रूस के साथ संबंधों में किया गया है। पुतिन को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 में यूरोप को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसमें रूस एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। बता दें कि इस भविष्यवाणी का उल्लेख यूके के पूर्व रक्षा सचिव ग्रांट शैप्स की चेतावनी से भी मेल खाता है।

भारत के सबसे बड़े दुश्मन का दर्दनाक अंत, तड़प-तड़प कर अल्लाह को प्यारा हुआ आतंकी हाफिज सईद, खुशी से झूम उठे भारतीय!

Baba Vanga on vladimir putin : व्लादिमीर पुतिन पर बाबा वंगा की भविष्यवाणी

जानकारों की इस भविष्यवाणी को लेकर माने तो रूस वैश्विक मंच पर अपनी शक्ति बनाए रखेगा और भविष्य में यूरोप में होने वाले आर्थिक और राजनीतिक संकटों के बावजूद स्थिर रहेगा। वेंगा की भविष्यवाणी पर अलग-अलग राय होने के बावजूद, यह विचारशील और भविष्य के बारे में गहन अटकलों को हवा देता है।

बाबा वेंगा की 2025 में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भविष्यवाणियां

इन सब भविष्यवाणियों के अलावा बाबा वेंगा ने 2025 के लिए बड़े पैमाने पर प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी। उनकी भविष्यवाणियों के मुताबिक अमेरिका के पश्चिमी तट पर एक विनाशकारी भूकंप का उल्लेख किया है. इस भूकंप के परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में जान-माल का नुकसान, विस्थापन और बुनियादी ढाँचे की बर्बादी हो सकती है। उन्होंने साल 2024 में तूफानों, बाढ़ और जंगल की आग की भी भविष्यवाणी की थी।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर लोगों की विश्वास बटा हुआ है। कुछ लोग इन भविष्यवाणियों को संदेह की दृष्टि से देखते हैं। तो कुछ उनकी इन भविष्यवाणियों को सच मानते हैं।

बात कर रहे थे Trump…अचानक किसी ने मुंह दे मारा माइक, कौन है वो महिला जिसने देखा रौद्र रूप, Video देखकर कांप गए वोट देने वाले

अपने ही लोगों के लगाए लाशों के ढेर…पाकिस्तान ने फिर किया वही काम, अबकी बार भारत ने सिखाया ऐसा सबक, मुंह दिखाने लायक नहीं रहे शहबाज

Tags:

Baba Vangarussia ukraine warVladimir Putin

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue