ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Sheikh Hasina के बेटे Bangladesh की राजनीति में करेंगे एंट्री, Sajeeb Wazed Joy ने किया बड़ा ऐलान

Sheikh Hasina के बेटे Bangladesh की राजनीति में करेंगे एंट्री, Sajeeb Wazed Joy ने किया बड़ा ऐलान

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : August 8, 2024, 2:20 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sheikh Hasina के बेटे Bangladesh की राजनीति में करेंगे एंट्री, Sajeeb Wazed Joy ने किया बड़ा ऐलान

Bangladesh Politics

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Politics: बांग्लादेश में हिंसा की वजह से शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही वह देश छोड़कर भारत आ गई हैं। वहीं बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में गुरुवार (8 अगस्त) को अंतरिम सरकार शपथ लेगी। वहीं अब लोग सोच रहे हैं कि क्या शेख हसीना वापस बांग्लादेश की राजनीति में उतरेंगी। फिर उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय बांग्लादेश की राजनीति में अपना लोहा मनवाएंगे। इन सभी बातों पर साजिब वाजेद जॉय ने अपनी बात राखी है।

क्या बांग्लादेश की राजनीति में उतरेंगे साजिब वाजेद?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय से आवामी लीग में नेतृत्व के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हमारे परिवार को तख्तापलट का सामना करना पड़ा है। तीसरी बार हमें सब कुछ खोकर विदेश में रहना पड़ा। मेरी मां और मुझे छोड़कर हम सभी लंबे समय से विदेश में हैं। हम यहां बस गए हैं। हमें यहां जीवन में कोई कठिनाई नहीं है। हम यहां रहने के आदी हैं। जॉय ने आगे कहा कि हसीना के भारत से दूसरी जगह जाने का कोई फैसला नहीं है।

Sheikh Hasina इस देश में लेंगी शरण, Bangladesh की पूर्व पीएम के बेटे ने किया खुलासा

बांग्लादेशी आवाम के बर्ताव से शेख हसीना हैं दुखी

साजिब वाजेद जॉय ने कहा कि शेख हसीना ठीक हैं और अब दिल्ली में हैं। मेरी बहन उनके साथ है। मेरी बहन दिल्ली में रहती है, वह ठीक है। लेकिन बहुत परेशान है। उन्होंने बताया कि उनकी मां दुखी हैं कि उनके पिता ने देश के लिए अपनी जान दे दी। हालांकि, पूरे परिवार ने अपनी जान गंवा दी। जिस देश के लिए उन्हें कैद किया गया, इतनी मेहनत की और इतनी तरक्की की। उस देश के लोग उनका इस तरह अपमान करेंगे, उन्हें निकाल देंगे। उन पर हमला करेंगे, यह हम में से किसी ने भी नहीं सोचा था। इससे पहले मंगलवार (6 अगस्त) को जॉय ने पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और सेना से संविधान को बनाए रखने और किसी भी गैर-निर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आह्वान किया।

Bangladesh से भागते समय नहीं लिया कपड़ा, भारत में ऐसे रह रही हैं Sheikh Hasina

Tags:

Awami LeagueBangladesh GovernmentBangladesh Government CrisisBangladesh newsbangladesh politicsBangladesh protestsBangladesh Violenceindianewslatest india newsNewsindiaSajeeb WazedSheikh Hasinatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT