Hindi News / International / Bangladesh To Buy Chengdu J 10 Fighter Jet From China Planning With Pakistan Against India Chicken Neck Border

पकड़ी गई Yunus की गंदी चाल, पाकिस्तान और चीन के पैरों में गिरकर मांग लिया ये 'अस्त्र', भारत पर क्या पड़ेगा असर?

Bangladesh ने पाकिस्तान और चीन के साथ मिलकर ऐसी चाल चली है, जिसके बारे में सुनकर भारत को गुस्सा आ जाएगा। जानें पड़ोसी को कौन सा नया अस्त्र मिल गया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Planning With China Pakistan: भारत के पड़ोसी देश जलनखोरी में हदें पार करते दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों कई मायनों में भारत पर निर्भर बांग्लादेश भी अब आंख दिखा रहा है। इस देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) की पोल खुल गई है। हाल ही में पाकिस्तान और चीन के साथ उनकी प्लानिंग लीक हुई है। जिसके बारे में सुनकर भारत को गुस्सा आ जाएगा। दिलचस्प बात ये भी है कि सीक्रेट प्लानिंग को लेकर बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने खुद अपनी ही पोल खोल दी है।

दरअसल, भारत से रंजिश के बीच बांग्लादेश अचानक अपने एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इस कोशिश में मुस्लिम बहुल देश की मदद कर रहा है भारत से ईर्ष्या रखने वाला चीन, यही नहीं इस साजिश में पाकिस्तान भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों देश मिलकर एक सीक्रेट साजिश रच रहे हैं, जिसकी डिटेल्स धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं। भारतीय रक्षा अनुसंधान विंग (IDRW) ने इसका पता लगा लिया है। IDRW के मुताबिक बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान फाइटर जेट और हमलावर हेलीकॉप्टर जुगाड़ करने में जुटे हुए हैं।

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Bangladesh Planning With China Pakistan: चीन के साथ बांग्लादेश की प्लानिंग

शेख हसीना के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्र्रपति को धोना पड़ेगा सत्ता से हाथ? जानें क्या होगा योल का भविष्य

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश को चीन अपना ‘चेंगदू जे-10सी मल्टीरोल’ फाइटर जेट बेच सकता है। यही नहीं इस डील के पीछे पाकिस्तान की मदद बताई जा रही है। बता दें कि बांग्लादेश काफी पहले से ही बांग्लादेश को बरगलाने की कोशिश में जुटा था। ऐसे में चीन और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश की खिलाफत भारत के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। इससे पहले बॉर्डर पर चिकन नेक एरिया में बांग्लादेशी साजिश की खबरें भी आई थीं।

जारी है Netanyahu का ‘मौत का नाच’, आसमान से तड़ातड़ बरसे बारूद के गोले, जानें कैसे 44 हजार बार कांप गया खुदा?

Tags:

BangladeshChinaFighter jetsindia bangladeshMohammad Yunuspakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue