होम / Bangladesh Violence: बांग्लादेश में चुनाव से पहले भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी ट्रेन, पांच यात्रियों की गई जान

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में चुनाव से पहले भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी ट्रेन, पांच यात्रियों की गई जान

Shubham Pathak • LAST UPDATED : January 5, 2024, 11:35 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Bangladesh Violence: बांग्लादेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव से पहले जबरदस्त हिंसा भड़कने की खबर सामने आ रही है। जहां प्रदर्शनकारियों नेल आज शाम 9 बजे एक ट्रेन को ही आग लगा दी। जिसके बाद से चारो तरफ कोहराम सा मच गया है। वहीं इस हिंसा में पांच यात्रियों के मारे जाने की भी खबर है।

पांच यात्रियों की गई जान

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये हिंसा बांग्लादेश के सैयदाबाद के गोपीबाग इलाके में हुई है। प्रदर्शन इतना भयानक था कि, लोगों ने एक बेनापोल एक्सप्रेस में आग लगा दी। जिसके बाद चारो तरफ कोहराम सा मच गया। वहीं इस हिंसा में कम से कम पांच यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।

आम चुनाव से दो दिन पहले भड़की हिंसा

जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव होने है। जिससे दो दिन पहले यानी आज ये भयावह हिंसा भड़की जिसके बाद इस मामले में कई सारे सवाल खड़े हो रहे है। बता दें कि, प्रदर्शनकारियों द्वारा फूंकी गई ट्रेन बेनापोल से यात्रियों को लेकर ढाका जा रही थी। जिसमें रात करीब 9 बजे कमलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से कुछ पहले गोपीबाग रसोई मार्केट के सामने आग लग गई। यह हिंसा देश में राष्ट्रीय चुनाव से दो दिन पहले हुई थी।

ये भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT