होम / बांग्लादेशी सांसद की हत्या का हुआ खुलासा, जानें मास्टरमाइंड दोस्त ने ही किस तरह रची साजिश

बांग्लादेशी सांसद की हत्या का हुआ खुलासा, जानें मास्टरमाइंड दोस्त ने ही किस तरह रची साजिश

Rajesh kumar • LAST UPDATED : May 23, 2024, 4:08 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),MP Anwarul Azim murder case: बांग्लादेश के अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। राज्य पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ढाका पुलिस ने सैयद अमानुल्लाह, मुस्तफिजुर और फैसल अली नाम के तीन लोगों को ढाका से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद एक नया नाम सामने आया है। अख्तरुज्जमां उर्फ ​​साहिन एमपी हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ था।

आपको बता दें कि अख्तरू जम्मन एक अमेरिकी नागरिक हैं। उनका मूल घर बांग्लादेश के जेनाइदाह इलाके में कोटचंदपुर है। आरोपी का भाई उस इलाके का मेयर है। वह मृतक सांसद का दोस्त भी था। अख्तरुजमां की मृतक सांसद से व्यापारिक दुश्मनी थी। और इसलिए इसे हत्या माना जा रहा है।

Burqa-Clad Voters: बुर्का पहने वोटर्स की हो जांच, चुनाव आयोग से भाजपा ने की मांग -India News

आपको बता दें कि बांग्लादेशी सांसद की 13 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनके शरीर को टुकड़ों में काट दिया गया और फिर फ्रीजर में रख दिया गया।

कौन हैं अख्तरुज्जमां? जिसने हत्या की साजिश रची

पुलिस का कहना है कि सांसद की हत्या में करीब सात लोग शामिल हैं। इनमें से छह बांग्लादेशी हैं। आरोपियों की लिस्ट में अख्तरुजमां की गर्लफ्रेंड शिलास्ती रहमान का भी नाम है। हत्या से पहले अख्तरुज्जमां खुद कोलकाता स्थित फ्लैट पर पहुंचा था। उसके साथ गर्लफ्रेंड शिलास्ती भी थी। पुलिस का कहना है कि अख्तरुज्जमां देश वापस न आकर नेपाल भाग गया है।

बांग्लादेशी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अमानुल्लाह को अख्तरू जम्मानी ने काम पर रखा था। हत्या के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी।

दूसरी ओर, उसी अमानुल्लाह ने जिहाद और सियाम नाम के दो बांग्लादेशी दोस्तों को अवैध रूप से सीमा पार कराकर कोलकाता में किराए के फ्लैट में रहने के लिए लाया था। अमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर और फैसल नाम के दो लोगों को हत्या की सुपारी दी थी। जांच के मुताबिक, जिहाद और सियाम को छोड़कर बाकी सभी वैध दस्तावेजों के साथ भारत आए थे। हत्या के बाद वे अलग-अलग ढाका लौट आए।

बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… इतने में ही दुकानदार पर किया ईंट से वार

आरोपी 11 दिनों तक कोलकाता के एक होटल में रुके थे।

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई। सांसद की हत्या के बाद शव भारतीय सहयोगी को सौंप दिया गया। अमानुल्लाह ने ये बात बांग्लादेशी पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई। पुलिस अब आरोपी भारतीय की तलाश कर रही है।

बांग्लादेशी सांसद की हत्या की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। दो मुख्य आरोपी मुस्तफिजुर और फैजल अली 11 दिनों तक कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में रुके थे। बांग्लादेश सांसद की हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें ये दो लोग मुख्य आरोपी हैं। दोनों आरोपी वैध नागरिकता (पासपोर्ट) दिखाकर होटल में दाखिल हुए थे।

Thane Fire: ठाणे के एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कम से कम 20 लोगों को बचाया गया -India News

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Karisma Kapoor ने काटा Sonali Bendre का पत्ता! इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में हुई शामिल -IndiaNews
Shooting in US: मिशिगन वाटर पार्क में गोलीबारी, बच्चे समेत कई घायल; संदिग्ध आरोपी फरार-Indianews
Yogi Adityanath: संघ के साथ बिगड़ते हालात के बीच सीएम योगी का मास्टर स्ट्रोक, मोहन भागवत के साथ बंद कमरे में की बैठक-Indianews
Priyanka Chopra ने ऑस्ट्रेलिया में मनाया मां का जन्मदिन, बेटी मालती मैरी भी हुई स्पॉट -IndiaNews
Varun Dhawan ने शेयर की Baby John के सेट से वीडियो, Pan India का बताया हाल – IndiaNews
क्या सोचकर फिल्में लिखते हैं Imtiaz Ali, जब वी मेट के सबसे यादगार सीन में दिखी झलक -IndiaNews
Bullet Train Project: भारत में जल्द होने वाली है बुलेट ट्रेन की एंट्री! प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम ने लिया ये संकल्प-Indianews
ADVERTISEMENT