Hindi News / International / Britain An Indian Got Life Imprisonment In Britain

Britain: ब्रिटेन में एक भारतीय को मिली आजीवन कारावास की सजा, अपने ही परिवार के हत्या का लगा था आरोप

India News (इंडिया न्यूज),Britain: ब्रिटेन(Britain) में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा मिली है। आरोपी पर अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या के आरोप है। बता दें कि, आरोपी केरल का रहने वाला साजू चेलावालेल है जिसे सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में किया गया। जहां कोर्ट […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Britain: ब्रिटेन(Britain) में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा मिली है। आरोपी पर अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या के आरोप है। बता दें कि, आरोपी केरल का रहने वाला साजू चेलावालेल है जिसे सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में किया गया। जहां कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, आरोपी साजू चेलावालेल ने पहले अपनी पत्नी अंजू असोक और बच्चों जीवा साजू जिसकी उम्र 6 साल और जानवी साजू जिसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है उनकी हत्या के आरोप को स्वीकार किया था। जिसके बाद उस पर मुकदमा चला।

ये काफी भयानक है-जज एडवर्ड

बता दें कि, जज एडवर्ड पेप्परॉल ने अंजू की मौत के समय ली गई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग अदालत में सुनवाई के दौरान चलाया जो कि एक सबूत के तौर था। जिसके बाद जज एडवर्ड ने कहा कि, जब आप अपनी पत्नी की जान ले रहे थे तो आपके बच्चों को उस दौरान अपनी मां के लिए रोते हुए सुना जा सकता है। यह स्पष्ट है कि उन्होंने सुना कि क्या हो रहा था और दोनों बच्चे जानते थे कि आप उसे मार रहे हैं। ये काफी भयानक है। आपको ये भी बता दें कि मृतक अंजू यहां नर्स का काम करती थी।

पीएम शहबाज की नई चाल, पाकिस्तान ने भारत के पड़ोसी देश में तैनात किए अपने फाइटर जेट…पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा खुलासा

Britain

चाकू हाथ में लहरा रहा था आरोपी

बता दें कि, ये घटना 15 दिसंबर, 2022 की है। जहां नॉर्थम्प्टन में एक भारतीय परिवार की तरफ से आपातकालीन सेवा में कॉल करके बताया गया था कि एक महिला और दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद स्थानिय पुलिस टीम वहां पहुंची जहां काफी देर घर के बाहर खड़े रहने के बाद नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने कहा कि, उसके अधिकारियों ने प्रवेश पाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया। तब देखा कि, आरोपी साजू चेलावालेल चाकू पकड़े हुए है और जब पुलिस ने उसको चाकू को फेंकने के लिए कहा लेकिन वह चिल्लाते हुए चाकू हाथ से लहरा रहा था और बोल रहा था कि तुम मुझे गोली मारो। हालांकि, कुछ देर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े

Tags:

Britain NewsUK COURTUK NEWSWorld Hindi Newsworld newsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue