Hindi News / International / Canada Got The Support Of King To Fight Against America There Was Panic In Trump Administration

अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए कनाडा को मिला 'किंग' का साथ, ट्रंप प्रशासन में मच गई खलबली

US-Canada Conflict : कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की शुरुआत मजाक के रूप में हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), king Charles On US-Canada Conflict : दो पड़ोसी देश कनाडा और अमेरिका के बीच इस वक्त टैरिफ वॉर चल रही है। इसके अलावा ट्रंप के बार-बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की धमकी की वजह से दोनों के बीच तनाव अपने चरम पर है। ट्रंप को जवाब देते हुए कनाडा के संसद ने एकमत होकर कहा कि कनाडा बिक्री के लिए नहीं है। अब बीते कुछ समय से इस विवाद में किंग चार्ल्स का नाम काफी ज्यादा आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि किंग चार्ल्स कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष हैं।

पिछले कई हफ्तों से लोग ट्रंप के मामले पर राष्ट्राध्यक्ष की ओर से बयान का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन किंग चार्ल्स इस मामले पर इशारों के जरिए कनाडा को मजबूत कर रहे हैं।

Pakistan में कैसे हुई एक भारतीय शख्स की हत्या, अधिकारियों ने लीपापोती में कर दिया ये बड़ा कांड, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून

US-Canada Conflict : अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए कनाडा को मिला ‘किंग’ का साथ

याद दिला दें कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की शुरुआत मजाक के रूप में हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए। फिर ट्रंप ने कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया।

किंग चार्ल्स क्यों नहीं दे रहे बयान

1689 से ब्रिटेन एक संवैधानिक राजतंत्र रहा है। संप्रभु राज्य का मुखिया होता है, लेकिन प्रधानमंत्री सरकार का नेतृत्व करता है। इस तरह, राजा राजनीति में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उसे तटस्थ रहना चाहिए और राष्ट्र का अवतार होना चाहिए। 1931 में वेस्टमिंस्टर की क़ानून के साथ कनाडा और पूरे राष्ट्रमंडल में महल और संसद के बीच यह महत्वपूर्ण अलगाव मजबूत हुआ।

1954 में, रॉयल स्टाइल्स एंड टाइटल्स एक्ट ने ब्रिटिश क्राउन को अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्रों से अलग कर दिया। महारानी एलिजाबेथ कनाडा की रानी कहलाने वाली पहली संप्रभु बनीं। एक संवैधानिक सम्राट के रूप में, राजा चार्ल्स अपने अधिकार पर संसदीय सीमाओं से बंधे हैं। वह अपने विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्रियों से सलाह लिए बिना कोई कार्य नहीं कर सकते।

कैसे कर रहे हैं कनाडा का समर्थन

किंग चार्ल्स ने 3 मार्च को इंग्लैंड के नॉरफ़ॉक में शाही परिवार की निजी संपत्ति सैंड्रिंघम में ट्रूडो से मुलाकात की। ऐसा लगता है कि इस बैठक ने कनाडाई लोगों के साथ राजशाही की एकजुटता को प्रदर्शित करने वाले कई प्रतीकात्मक इशारों को प्रेरित किया। अगले दिन, किंग ने सशस्त्र बलों के प्रमुख के रूप में ब्रिटिश विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ़ वेल्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनकी नौसेना की वर्दी पर कनाडाई पदक और सम्मान अंकित थे। फिर 12 मार्च को किंग ने कनाडाई सीनेट के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

बिजली के झटके, तीन चम्मच दलीया… नर्क चले जाना पर पुतिन की जेल मत जाना, लीक हुई ऐसी Photo, कांप उठेगी सैनिकों की रूह

Tags:

King CharlesUS-Canada Conflict
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue