ADVERTISEMENT
होम / विदेश / India-Canada Relations: जस्टिन ट्रूडो ने फिर अलापा 'निज्जर हत्याकांड' का राग, भारत पर लगाया आरोप

India-Canada Relations: जस्टिन ट्रूडो ने फिर अलापा 'निज्जर हत्याकांड' का राग, भारत पर लगाया आरोप

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : November 12, 2023, 6:31 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India-Canada Relations: जस्टिन ट्रूडो ने फिर अलापा 'निज्जर हत्याकांड' का राग, भारत पर लगाया आरोप

India-Canada Relations: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर अलापा ‘निज्जर हत्याकांड’ का राग, भारत पर लगाया आरोप

India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Relations: भारत और कनाडा के रिश्ते सामान्य नहीं रह गए हैं। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से खालिस्तानी आंतकवादी हरदीप सिंह निज्जर को जोड़कर एक बार फिर से टिप्पणी की है। ट्रूडो ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। इसके अलावा ने उन्होंने उन कनाडाई राजनयिकों को लेकर भी बयान दिया है, जिन्हें पिछले दिनों भारत से बाहर निकाल दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भारत सरकार ने कनाडा के 40 राजनयिकों को भारत से बाहर निकाल दिया है।

भारत पर लगाया हत्या का आरोप

कनाडा के नागरिक और खालिस्तान के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ रहे हैं कि हम इस गंभीर मामले पर भारत के साथ काम करना चाहते हैं। शुरुआत से ही हमने उन वास्तविक आरोपों को शेयर किया है, जिन्हें लेकर हम काफी चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया है। इस मामले को गंभीरता से लेकर भारत सरकार और दुनियाभर के साझेदारों से संपर्क किया है।’

भारत ने करवाई हत्या (India-Canada Relations)

कनाडाई प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है। नई दिल्ली ने 40 से ज्यादा राजनयिकों की राजनयिक छूट को मनमाने ढंग से रद्द किया। इस वजह से हम बहुत निराश हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस बात पर यकीन करने की गंभीर वजहें हैं कि भारत सरकार के एजेंट्स कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हो सकते हैं।’ कनाडा के पीएम ने कहा कि भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन कर कनाडाई राजनयिकों भारत से बाहर निकाल दिया।

भारत के साथ काम करना जारी रखेंगे

कनाडाई राजनयिकों को निकाले जाने पर ट्रूडो ने कहा, ‘ये दुनियाभर के देशों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि यदि कोई देश ये फैसला कर लेता है कि उसे दूसरे देशों के राजनयिकों की सुरक्षा नहीं करनी है, तो इससे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते खतरनाक हो जाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हर कदम पर हमने भारत के साथ सकारात्मक रूप से काम करने की कोशिश की है। हम ऐसा करना जारी रखेंगे और इसका मतलब है कि भारत सरकार के राजनयिकों के साथ हम काम करते रहेंगे।’ ट्रूडो ने कहा, ‘ये कोई ऐसी लड़ाई नहीं है, जिस हम जारी रखना चाहते हैं। लेकिन हम हमेशा कानून के राज के लिए खड़े रहेंगे।’

यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: इस तरह यात्रा करते दिखे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Cricket World Cup 2023: श्रेयस अय्यर के सामने सवाल क्यों नहीं पूछ पाए सुनील गावस्कर, बताई यह वजह

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में अजय जडेजा ने किया डांस, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन…

Tags:

breaking newsCanadahardeep singh nijjarHardeep Singh Nijjar KillingIndiaIndia canada relationsJustin Trudeauकनाडाजस्टिन ट्रूडोभारत कनाडा विवादहरदीप सिंह निज्जर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT