India News (इंडिया न्यूज), Canada Secret Agency Accused India: कनाडा में इन दिनों उधल-पुथल मची हुई है। जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा भी बेहद दबाव में आकर दिया था। उनका पतन तभी से ही शुरू हो गया था, जब से कनाडा सरकार की तरफ से आतंकी निज्जर हत्याकांड का आरोप भारत पर मढ़ा गया था। हालांकि, ये देश आज भी बाज नहीं आया है और भारत पर एक बार फिर से बिना सबूत के बड़ा आरोप लगा डाला है। इस बार ये कांड कनाडा की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी CSIS ने किया है, जो चुनाव को लेकर है। इस मामले में भारत समेत कई अन्य देशों का नाम भी लिया गया है।
दरअसल, मिड टर्म इलेक्शन यानी मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं और 28 अप्रैल को देश भर में वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले कनाडा की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी CSIS ने एक डर जाहिर करते हुए बड़ा आरोप लगा डाला है। CSIS अधिकारियों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप का डर जताया है और दावा किया है कि इसमें भारत का बड़ा हाथ हो सकता है। भारत के अलावा अधिकारियों ने रूस, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों का नाम भी लिया है।
Canada Secret Agency Accused India: कनाडा ने भारत पर लगाया आरोप
CSIS की ऑपरेशंस डिप्टी डायरेक्टर वैनेसा लॉयड ने कहा है कि ‘कनाडा के समुदायों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भारत हस्तक्षेप का इरादा और क्षमता रखता है’। उन्होंने चीन पर कनाडा चुनावों को प्रभावित करने के लिए चीन पर AI-आधारित उपकरणों के प्रयोग का आरोप भी मढ़ा है। हालांकि, अपने दावों के सपोर्ट में कनाडा खुफिया एजेंसी के अधिकारी ने कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कनाडा में सिक्योरिटी बढ़ाने पर जोर देने की बात भी की है। अभी इस मामले में भारत समेत दूसरे देशों के दूतावासों से रिएक्शन आना बाकी है।