Hindi News / International / Chian Strict Children Mobile Use In Country

Children Mobile Use: चीन में बच्चे रात में इंटरनेट का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, पूरे दिन में सिर्फ 2 घंट की होगी इजाजत

India News (इंडिया न्यूज़), Children Mobile Use, दिल्ली: चीन ने बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल को कुछ हद तक नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चों के मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने को दो घंटे तक सीमित किया जा सकता है। चीन के साइबर स्पेस वॉचडॉग की तरफ के बयान […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Children Mobile Use, दिल्ली: चीन ने बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल को कुछ हद तक नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चों के मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने को दो घंटे तक सीमित किया जा सकता है। चीन के साइबर स्पेस वॉचडॉग की तरफ के बयान से भी यह बात साफ होती है।

  • रखा जाएगा विशेष ध्यान
  • रात में इस्तेमाल नहीं
  • अलग-अलग कैटेगरी

साइबर स्पेस वॉचडॉग ने कहा कि बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दिन में दो घंटे तक सीमित रखना चाहिए और इन प्रतिबंधों को सफल करने के लिए सभी तकनीकी कंपनियों को ऐसा मोड लाना चाहिए जिससे बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल न कर सकें।

भारत नहीं बल्कि इस देश की सेना कर रही हाफ‍िज सईद के करी‍बियों की हत्या, हो गया बड़ा खुलासा, सीएम शहबाज के उड़े होश

Photo by Tim Gouw on Unsplash

अलग-अलग कैटेगरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में सिर्फ बच्चों पर ही नहीं पांच अलग-अलग समूहों के लिए प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है। इसमें 0-3, 3-8, 8-12, 12-16 साल के बच्चों के लिए अलग-अलग मोड रखा जाएगा। तीन से कम से बच्चों के लिए 40 मिनट, 8 से 16 वाले के लिए एक घंटे, 16-18 वालों के लिए दो घंटे तक फोन और इंटरनेट की इस्तेमाल की अनुमति होगी। रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे इंटरनेट इस्तेमाल करने की रोक होगी।

तारीफ और अलोचना दोनों

फैसला को कैसे लागू किया जाएगा। इसके बारें में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस फैसले की दुनिया में तारीख और आलोचना दोनों की जा रही है। बच्चों के बीच मोबाइल के अनियंत्रित लत को रोकने के लिए इस तरफ से प्रयास किए जा रहे है। बच्चों के इस्तेमाल के लिए माता-पिता माइनर मोड को लॉगइन करना होगा। सरकार को इसका डेटा देना होगा, जिसकी समय-समय पर जांच भी होगी।

यह भी पढ़े-

Tags:

china newsXi Jinping
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue