Hindi News / International / China News Former Chinese Pm Li Keqiang Dies Heart Attack At The Age Of 68

China News: चीन के पूर्व पीएम ली केकियांग की मौत, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

India News (इंडिया न्यूज), China News: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के माने तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। ली केकियांगचीन के दूसरे नंबर के नेता माने जाते थे। कहा जाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पर उनकी अच्छी […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), China News: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के माने तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। ली केकियांगचीन के दूसरे नंबर के नेता माने जाते थे। कहा जाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पर उनकी अच्छी पकड़ थी। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में ली ने 2013 से मार्च 2022 तक एक दशक तक पीएम के रूप में काम किया। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के साथ उनके अच्छे संबंध थे। ली का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया, लेकिन शी जिनपिंग अपने तीसरे कार्यकाल में सत्ता में बने हुए हैं।

अचानक आया दिल का दौरा

मालूम हो कि ली केकियांग की जगह ली कियांग चीन के मौजूदा पीएम हैं। दोनों ही नेता शांघाई से हैं। चीन में इस तरह की मौतों पर पश्चिमी मीडिया की संदिग्ध निगाह होती है। चीन में आमतौर पर राजनीतिक किलिंग आम है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को जब उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा तो वह शंघाई में थे। अस्पताल में उन्हें होश में लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार आधी रात को उनका निधन हो गया।

भारत की बेटी को वापस लाने का सपना हुआ चकनाचूर, अंत समय में हुआ कुछ ऐसा, NASA और SpaceX रह गई दंग

China News

चीन में दूसरे नंबर के थे प्रभावी नेता

ली केकियांग शी जिनपिंग के विरोधी तो नहीं कहते जाते थे, लेकिन अपने कार्यकाल के आखिरी समय तक उनकी जिनपिंग से थोड़ी दूरिया की बात कही जा रही थी। शी जिनपिंग के वफादारों के ग्रुप में वो नहीं रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे नंबर के नेता होने के नाते पार्टी पर उनकी अच्छी पकड़ थी। उनके करीबियों का कहना है कि ह एक उत्साहित नेता थे और चीन को आगे बढ़ाने और सभी तरह के लोगों के साथ संवाद को बढ़ावा देने पर जोर देते थे।

ये भी पढ़े

Tags:

china newsChina news in hindiChina news today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue