Hindi News / International / Corona World America Again Suffering From Corona 2579 Patients Died In A Day

Corona World कोरोना से अमेरिका फिर बेहाल, एक दिन में 2,579 मरीजों की मौत

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन : Corona World अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद हर रोज वहां करीब 2,000 मौतें हो रही हैं। संक्रमण के 99 फीसद मामलों में वायरस का डेल्टा वैरिएंट मिल रहा है। रूस और ब्राजील भी कोरोना […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :

Corona World अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद हर रोज वहां करीब 2,000 मौतें हो रही हैं। संक्रमण के 99 फीसद मामलों में वायरस का डेल्टा वैरिएंट मिल रहा है। रूस और ब्राजील भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। समाचार पत्र द न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार शनिवार को अमेरिका में मौतों का सात दिनों का औसत 2,012 तक पहुंच गया। शुक्रवार को देश में 2,579 मौतें दर्ज की गईं। 13 सितंबर को कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 2.85 लाख तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से उसमें कमी आई है और शुक्रवार को अमेरिका में 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए।

अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा कनाडा, मौत के मुंह में पहुंच गए 11 लोग, गोलियों की गरगराहट से कांप गए कनाडाई

Corona Check Up

Corona World USA में अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ी

सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने चेताया है कि देश में बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने कहा, डेल्टा वैरिएंट बड़ों व बच्चों सभी को अपनी चपेट में ले रहा है इसलिए अस्पताल आने वाले बच्चों की तादाद ज्यादा है। एरिजोना में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई जबकि 2,742 नए मामले सामने आए।

Corona World वैक्सीन की बूस्टर डोज हो सकती है जरूरी

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने रविवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा के लिए जल्द ही वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूरी हो जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22.81 करोड़ हो गया है जबकि महामारी से अब तक 46.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका 42,048,376 संक्रमितों और 673,464 मौतों के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

Corona World अलबामा के इतिहास में पहली बार जन्म से ज्यादा मौतें

अलबामा राज्य के इतिहास में पहली बार पिछले साल जन्म से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले साल प्रदेश में कुल 64,714 लोगों की मौत हुई जबकि 57,641 बच्चों का जन्म हुआ। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक फ्लोरिडा में अब तक 35 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 51,240 लोगों की मौत हो चुकी है। अलास्का में पिछले दो हफ्तों में प्रति 100,000 लोगों पर 1,200 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona World ब्राजील भी बेहाल

ब्राजील में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। यह देश संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। रायटर के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस देश में कोरोना के 2.12 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 590,508 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona World  फ्रांस, रूस और इटली में भी बढ़ रहे नए केस

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,174 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ संक्रमितों का आकड़ा 7,274,928 हो गया है। रूस में महामारी ने बीते 24 घंटे में 793 लोगों की जान ली है जिससे मृतकों की कुल संख्या 1.93 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं फ्रांस में 5,814 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,037,931 हो गया है। इटली में रविवार को संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,838 नए मामले सामने आए।

Corona World  ब्रिटेन में 29,612 नए मामले सामने आए

ब्रिटेन में 24 घंटे में 29,612 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,429,746 हो गया है। ब्रिटेन में एक दिन में 56 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 135,203 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए रोनाप्रेव से इलाज की शुरुआत की गई है।

Read More : Corona फिर बढ़ी रफ्तार, नए मामले 35 हजार पार, केरल में अकेले 23 हजार

Read More : Corona Vaccine कोरोना वैक्सीन के लिए 194 दिन ट्रायल दिया, अब प्रशासन की अनदेखी का शिकार

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

BrazilcoronaRussiaUSWorld

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue