संबंधित खबरें
Yunus की हेकड़ी निकालेंगे Trump, जिस इंडस्ट्री से जल रहा बांग्लादेशियों के घरों का चूल्हा, उसी पर लटकने वाला है ताला, दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज
पाकिस्तान में मचेगी भारी तबाही, तालिबान की 'विष कन्या' करेगी ऐसा काम, उड़ जाएगी ISI और PM शहबाज की नींद
ट्रंप के शपथ लेते ही चला भारत का सिक्का, PM मोदी के खास दूत के साथ की बैठक, इंडिया की ताकत देख हैरत में पड़ गए चीन-पाकिस्तान
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
CSK vs SRH: आईपीएल के16वें सीजन का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए हैं। चेन्नई अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीतकर आ रही है, जबकि हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
A strong bowling effort from @ChennaiIPL restricts #SRH to 134/7 in the first innings.
Can @SunRisers successfully defend this total?
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/pDFFOinDxU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
हैदराबाद की शुरुआत रही खराब
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे। इस सीजन पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। टाइम-आउट में धोनी की सीख के बाद जडेजा ने स्टंप के लाइन में गेंदबाजी की और अभिषेक को अपनी जाल में फंसाया।
देखने को मिला जडेजा की फिरकी का जादू
इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया। तीक्षणा ने मार्करम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना सके। फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया। वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके।
जडेजा ने लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट
हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए। मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।
For his economical three-wicket haul, @imjadeja becomes our 🔝 performer from the first innings of the #CSKvSRH contest in the #TATAIPL 👌👌
A look at his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/1IbhLEs9Th
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अब्दुल समद, सनवीर, फिलिप्स, डागर और टी. नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंजिक्या रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।
इम्पैक्ट प्लेयर : रायडु, पिटोरियस, सेनापति, शेख रशीद और हेंगरगेकर।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.