Hindi News / International / Donald Trump Business In India Real Estate Trump Tower Mumbai Kolkata Gurugram Pune

दुनिया के सबसे पावरफुल नेता Trump भारत से करते है तगड़ी कमाई, जानें 4 बड़े शहरों से कैसे उठाते है करोड़ों रूपये?

Donald Trump Bussiness In India: डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी 'द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन' ने भारत में विभिन्न प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों जैसे लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर कार्य किया है।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Bussiness In India: डोनाल्ड ट्रंप न केवल अमेरिका के एक बड़े राजनीतिक चेहरे हैं बल्कि एक अत्यंत सफल बिजनेसमैन भी हैं। ट्रंप का रियल एस्टेट कारोबार अमेरिका से लेकर भारत तक फैला हुआ है, जहाँ उनका नाम ‘ट्रंप टॉवर’ के रूप में रियल एस्टेट के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में जुड़ा हुआ है। 2013 में भारतीय रियल एस्टेट में कदम रखने के बाद से, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने भारत के प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।

भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की प्रमुख परियोजनाएँ

  1. मुंबई
    मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित 78 मंजिला ‘ट्रंप टॉवर’ लोढ़ा ग्रुप के साथ साझेदारी में बनाया गया है। यह परियोजना 700 एकड़ में फैली हुई है और फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये से है। इस टॉवर की खासियतों में प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड जैसे विशेषाधिकार शामिल हैं, जो इसे रियल एस्टेट के उच्चतम स्तर का प्रतीक बनाते हैं।
  2. गुरुग्राम
    दिल्ली के पास गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स स्थित है, जो सेक्टर 65 में 50 मंजिला दो इमारतों का प्रोजेक्ट है। यहां फ्लैट की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो इसे भारत में एक प्रमुख लग्जरी निवास स्थान बनाता है।
  3. कोलकाता
    कोलकाता में ‘ट्रंप टॉवर’ यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के साथ मिलकर बनाया गया है। यह 39 मंजिला इमारत है, जहां फ्लैट की कीमत 3.75 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
  4. पुणे
    पुणे में पंचशील रियल्टी के सहयोग से दो 23 मंजिला इमारतों के रूप में ‘ट्रंप टावर’ प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। यहां प्रत्येक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इसे अत्यंत ऊंचे बजट की संपत्तियों में से एक बनाता है।

दुनिया के सबसे पावरफुल नेता बनते ही Trump खाएंगे इस शख्स की नौकरी, जानें क्या है पुरानी दुश्मनी?

अब AI से तबाही मचाएगा दुनिया का सबसे खतरनाक तानाशाह, उत्तर कोरिया ने बनाया ऐसा हथियार, कई गुना बढ़ गया किम जोंग का पावर

Donald Trump Bussiness In India: डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ ने भारत में विभिन्न प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों जैसे लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर कार्य किया है।

भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन का विस्तार और साझेदारियाँ

डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ ने भारत में विभिन्न प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों जैसे लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर कार्य किया है। इन साझेदारियों के माध्यम से कंपनी ने भारत में कुल पाँच से अधिक लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं। इन प्रोजेक्ट्स की कीमतें आम तौर पर काफी ऊँची होती हैं, फिर भी ट्रंप टॉवर्स की भारी मांग भारतीय बाजार में इनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।

Trump की जीत के बाद कहां से निकल आए उनके ‘खूंखार दामाद’? कर चुके हैं ऐसे कारनामे, नाम से कांपते हैं मुस्लिम देश

भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन का प्रभाव और भविष्य की संभावनाएँ

भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के बढ़ते निवेश से यह साफ है कि यह अमेरिकी कंपनी भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अपनी स्थायी पहचान बना रही है। भारतीय उपभोक्ताओं में विदेशी और लग्जरी संपत्तियों की बढ़ती मांग ने ट्रंप ब्रांड के लिए एक अनुकूल अवसर उत्पन्न किया है। भले ही इन प्रोजेक्ट्स की कीमतें अधिक हैं, लेकिन भारतीय उच्च-श्रेणी के ग्राहकों के बीच ट्रंप टॉवर का नाम एक स्टेटस सिंबल बन चुका है।

भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की यह सफलता उनके वैश्विक प्रभाव और ब्रांड वैल्यू का एक प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वे भारतीय रियल एस्टेट में और किस प्रकार विस्तार करेंगे।

ट्रंप की जीत से भारत को लगने वाला है तगड़ा झटका? चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया को लेकर कही थी ये बात, सुनकर खौल जाएगा हर भारतीयों का खून

Tags:

Donald TrumpGurgaonGurugramIndia newsindianewslatest india newsMumbaitoday india newsus presidentइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue