Hindi News / International / Donald Trump New Agreement With Ukraine Seeking Control Over Energy Sources Nuclear Power After Rare Earth Minerals Volodymyr Zelensky

मजबूर देश के राष्ट्रपति को कैसे लूटना चाहते हैं ट्रंप? लीक हो गई सारी प्लानिंग, फटी रह जाएंगी दुनिया की आंखें

Donald Trump ने Ukraine के साथ नए समझौते की प्लानिंग कर डाली है, जिसमें ऐसी-ऐसी चीजें मांग गई हैं, जिसे सुनकर पूरी दुनिया हैरान रह जाएगी।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Trump New Agreement With Ukraine: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सख्त फैसलों की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने सबसे बड़ी गाज यूक्रेन पर गिराई है, जो देश पावरफुल रूस के साथ जंग का सामना कर रहा है। ट्रंप ने इस देश को दी जाने वाली आर्थिक और सैन्य मदद बंद करने का मन बना लिया है और इससे घबराकर जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका बातचीत के लिए पहुंचे तो उन्हें बेइज्जत किया गया। अब ट्रंप ने यूक्रेन के साथ एक नया समझौता करने के फैसला किया है और इसमें यूक्रेन को लूटने की पूरी तैयारी हो गई है।

Ukraine से क्या चाहते हैं ट्रंप?

ट्रंप ने यूक्रेन से समझौते की मांग काफी पहले ही कर दी थी, जिसमें जेलेंस्की से कई खनिज संसाधनों की मांग गई थी। दवाब में आकर यूक्रेनी राष्ट्रपति इसके लिए तैयार भी हो गए थे। वहीं, अब ट्रंप ने एक नई डिमांड कर डाली है, जिसके लिए समझौते के कागजात भी अपडेट किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ट्रंप यूक्रेन के सभी प्राकृतिक संसाधनों पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं। नए समझौते में ये बात साफ-साफ लिख दी गई है, जिसमें गैस समेत ऊर्जा के कई संसाधनों पर नियंत्रण भी मांगा गया है। हैरानी की बात ये भी है कि इतना सबकुछ मांगने वाले ट्रंप ने बदले में यूक्रेन को सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी है।

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Trump New Agreement With Ukraine

पुतिन ने एक बार फिर बढ़ा दी जेलेंस्की की मुश्किलें, यूक्रेन के सामने रख दी बड़ी शर्त, अब कैसे होगा जंग का अंत?

इस पर भी होगा कंट्रोल?

यूक्रेन, अमेरिका के साथ समझौते की बात स्वीकार कर चुके हैं और जंग से जूझ रहे अपने देश से भी अमेरिका की जेबें भरने को मजबूर हैं। हालांकि, ट्रंप की नई मांगों पर अभी तक उनकी कोई टिप्पणी नहीं आई है। जेलेंस्की ये भी बता चुके हैं कि ट्रंप समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर चाहते हैं। ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन पर अमेरिका टैक्स पेयर्स का अरबों डॉलर खर्च कर चुका है और अब ऐसा नहीं किया जाएगा, बदले में यूक्रेन को अपने संसाधन भी शेयर करने पड़ेंगे। दावा ये भी किया जा रहा है कि ट्रंप सीक्रेटली यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को भी अपने कंट्रोल में लेना चाहते हैं।

दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह ने पुतिन को भेजी ऐसी चीज, अब रूस का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा अमेरिका, सदमे में आए जेलेंस्की

Tags:

Donald TrumpUkraine Russia War
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue