India News (इंडिया न्यूज), India Has Lot Of Money Says Trump: डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं, तब से अपने सख्त फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बनाए नए DOGE विभाग ने हाल ही में एक ऐसा ही फैसला लिया है, जो भारत से भी जुड़ा हुआ है। इस फैसले के तहत दावा किया जा रहा है कि भारत को दी जाने वाली 21 मिलियन डॉलर की अमेरिकी फंडिंग बंद की जा रही है। भारत को ये फंडिंग दिए जाने की सत्यता पर सवाल उठे हैं लेकिन अमेरिका अपनी बात पर अड़ा है। हालांकि, इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
ट्रंप ने अपने स्टेटमेंट में भारत को ऊंचे पायदान पर रखते हुए डॉज का सपोर्ट भी कर डाला है। उन्होंने कहा कि ‘हम भारत को ये फंडिंग क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत पैसा है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में से एक है और उनके टैरिफ भी काफी हाई हैं। मैं भारत और वहां के प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए भारत को फंडिंग देने का कोई मतलब नहीं है’।
India Has Lot Of Money Says Trump: ट्रंप बोले भारत के पास बहुत पैसा
बता दें कि एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE ने 16 फरवरी को ऐलान किया था कि वो कई देशों को दी जाने वाली आर्थिक मदद बंद करने जा रहे हैं, जिसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी शामिल थी। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे। इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती साफ नजर आई और दोनों देशों के बीच 2030 तक 500 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य समेत कई बड़े समझौते हुए।