Drone attacked PM residence
इंडिया न्यूज, बगदाद:
Drone attacked PM residence
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर ड्रोन से हमला करके उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया। पीएम आवास पर इस खतरनाक हमले के बाद देश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। चौकसी बरतते हुए बगदाद के आसपास सैनिकों को तैनात किया गया है।
अचानक हुए इस हमले के बाद देश में तनाव की स्थिति पनप गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले की वजह से पिछले महीने के संसदीय चुनाव परिणामों को स्वीकार करने से ईरान समर्थित मिलिशिया के इनकार के कारण उत्पन्न तनाव को और बढ़ा दिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए दो अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षा गार्ड घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बगदाद के निवासियों ने विदेशी दूतावासों और सरकारी कार्यालयों वाले ग्रीन जोन की दिशा से एक विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद भारी गोलाबारी हुई। तस्वीरों में अल-कदीमी का आवास क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिनमें टूटी हुई खिड़कियां और दरवाजे भी शामिल हैं।
उधर हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन ईरान समर्थित मिलिशिया पर तुरंत शक जताया गया, जो सार्वजनिक रूप से अल-कदीमी पर निशाना साध रहे थे और धमकी दे रहे थे।
Also Read : Taliban in Afghanistan : मानवीय आपातकाल की तरफ बढ़ रहा देश
Connect With Us : Twitter Facebook