India News (इंडिया न्यूज), Myanmar earthquake: आज थाईलैंड समेत 5 देश भूकंप से हिल गए। म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। जो ताजा खबरें आ रही हैं उनके अनुसार अब तक करीब 100 लोगों की जान चली गई है। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। भूकंप के झटकों से दहशत भी है। कई इलाकों में बचाव अभियान जारी है। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के बाद 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से मौके पर 3 मजदूरों की मौत हो गई और जबकि 81 लोग मलबे में फंस गए।
थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने जानकारी दी कि म्यांमार में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण यह हादसा हुआ है। राहत और बचाव अभियान जारी है। बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसके प्रभाव से बैंकॉक समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।
Myanmar earthquake
थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने कहा कि हम थाई अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं, अभी तक किसी भारतीय नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर दूतावास से संपर्क करने की अपील की गई है। आपातकालीन संपर्क नंबर: +66 618819218… थाईलैंड में फंसे भारतीय नागरिक किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इस पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट करते हुए दुख जताया है-
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025
बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके कारण एक ऊंची इमारत ढह गई और सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा। मेट्रो और रेल सेवाएं बंद करनी पड़ीं। इसके साथ ही मेघालय और कई पूर्वोत्तर राज्यों, बांग्लादेश और चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
Earthquake sum up 3pm (Mynamar/Thailand)
– 7.7 quake hit near Mandalay/Myanmar
– Hundreds of homes collapsed (various Myanmar cities)
– Strong shocks in Thailand + multiple building collapse in Bangkok
– USGS predicts thousands of people dead(Bangkok clips from social media:) pic.twitter.com/kJodTn6BIg
— Florian Witulski (@vaitor) March 28, 2025