Hindi News / International / Ed On Tuesday Said That It Is Investigating Involvement Of Some Canadian Colleges And Some Indian Entities In A Money Laundering Case Linked To Smuggling Of Indians Through Canadian Borders

कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो

Smuggling Of Indians: ईडी ने मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को कहा कि, वह कनाडा की सीमाओं के जरिए भारतीयों की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुछ कनाडाई कॉलेजों और कुछ भारतीय संस्थाओं की संलिप्तता की जांच कर रहा है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Smuggling Of Indians: ईडी ने मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को कहा कि, वह कनाडा की सीमाओं के जरिए भारतीयों की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुछ कनाडाई कॉलेजों और कुछ भारतीय संस्थाओं की संलिप्तता की जांच कर रहा है। ईडी की जांच गुजरात के डिंगुचा गांव के निवासी चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से जुड़ी है, जिनकी 19 जनवरी, 2022 को कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश करते समय अत्यधिक ठंड से मौत हो गई थी। ईडी ने मुख्य आरोपी भावेश अशोकभाई पटेल और कुछ अन्य के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की।

भारतीयों की हो रही तस्करी

पटेल और अन्य पर मानव तस्करी करके अवैध चैनलों के जरिए कनाडा के माध्यम से भारतीयों को अमेरिका भेजने की सुनियोजित साजिश रचने का आरोप है। ईडी की जांच में पहले पाया गया था कि इस मानव तस्करी रैकेट के तहत आरोपी अवैध रूप से अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों के लिए कनाडा स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश की व्यवस्था करते थे। ऐसे लोगों के लिए कनाडाई छात्र वीजा के लिए आवेदन किया गया और वहां पहुंचने पर, उन्होंने कॉलेज में प्रवेश लेने के बजाय, अवैध रूप से यूएस-कनाडा सीमा पार कर ली। 

भारत-मॉरीशस की दोस्ती से चिढ़ गया पाक, मान लिया PM Modi का लोहा, कहा- जहां जाते हैं वहीं डंका बजता है…

Smuggling Of Indians (कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी)

उदयपुर रचेगा इतिहास गणतंत्र दिवस पर स्तरीय समारोह की करेगा मेजबानी,होगा बहुत कुछ ख़ास

ईडी ने कही ये बात

ईडी ने कहा कि इसके बाद कनाडा में स्थित कॉलेजों द्वारा प्राप्त शुल्क व्यक्तियों के खातों में वापस भेज दिया गया। इस काम के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 55 से 60 लाख रुपये लिए गए। भारत में करीब 3,500 एजेंट ईडी ने कहा कि उसने इस मामले में 10 दिसंबर और 19 दिसंबर को मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में आठ स्थानों पर नए सिरे से तलाशी ली थी। यह पाया गया कि दो संस्थानों ने कमीशन के आधार पर विदेशों में स्थित विश्वविद्यालयों में भारतीयों के प्रवेश के लिए एक ‘समझौता’ किया था। इनमें से एक संस्थान मुंबई का है और दूसरा नागपुर का है। 

तलाशी में हुआ ये खुलासा

तलाशी में पता चला कि एक संस्थान द्वारा लगभग 25,000 छात्रों और दूसरे संस्थान द्वारा 10,000 से अधिक छात्रों को हर साल भारत से बाहर स्थित विभिन्न कॉलेजों में भेजा जा रहा है। कनाडा में करीब 112 कॉलेजों ने एक संस्थान और 150 से अधिक ने दूसरे संस्थान के साथ गठजोड़ कर रखा है। ईडी को संदेह है कि कनाडा में अमेरिकी सीमा के पास स्थित कुल 262 कॉलेजों में से कुछ भारतीय नागरिकों की तस्करी के इस रैकेट में शामिल हैं।

कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी

Tags:

EDJustin TrudeauPM ModiSmuggling Of Indians

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue