Encounter At Khyber Pakhtunkhwa : पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गएपाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में पाकिस्तान के सात सैनिक और पांच आतंकी मारे गए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार आंतकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच यह मुठभेड़ एक निजी परिसर के पास शुरू हुई। वहीं बलों ने छिपे हुए सभी पांच आतंकियों को भी मार गिराया है।
अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने सैनिकों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से इस बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में आतंक की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
Encounter At Khyber Pakhtunkhwa
बता दें कि जुलाई में, खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले में नौ चीनी सहित कम से कम 13 लोग मारे गए थे। यह वारदात उस समय हुआ जब ऊपरी कोहिस्तान जिले में निमाणार्धीन दासु बांध स्थल पर चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी।
Must Read:
Desh ka Sawaal : दहशत का प्लान, आतंक आका पाकिस्तान
Taliban Fear Among Afghan Journalists : पत्रकारों ने यूएन से लगाई सुरक्षा की गुहार