Hindi News / International / Even After Resigning From The Job The Woman Wrote I Cannot Remain Poor For One More Month

USA:नौकरी से रिजाइन देने के बाद भी महिला ने ChatGpt के माध्यम से बॉस को चैट में लिखा "एक और महीने तक गरीब नहीं रह सकती"

India News (इंडिया न्यूज़),USA: अक्सर लोग प्राइवेट कंपनी लंबे समय तक टिके रह जाते हैं। लेकिन बाद में अच्छा ऑफर मिलने के बाद जॉब चेंज भी करते हैं और इसके लिए वह अपनी पुरानी कंपनी में उन्हें एक नोटिस पीरियड पूरी करनी होती है। उस समय उसके सीनियर उससे अच्छे से पेश भी आते हैं। […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),USA: अक्सर लोग प्राइवेट कंपनी लंबे समय तक टिके रह जाते हैं। लेकिन बाद में अच्छा ऑफर मिलने के बाद जॉब चेंज भी करते हैं और इसके लिए वह अपनी पुरानी कंपनी में उन्हें एक नोटिस पीरियड पूरी करनी होती है। उस समय उसके सीनियर उससे अच्छे से पेश भी आते हैं। मगर इस महिला के साथ बिल्कुल अलग हुआ। महिला के कंपनी में रिजाइन देने के बाद भी बॉस उसे रोकने लगा और कुछ दिनों के लिए काम करने के लिए कहने लगा। इस डर से महिला ने सीधे बॉस न मिलकर बात करने के बजाय ईमेल लिखना सही समझा और उसने ChatGpt की मदद ली।

महिला ने ईमेल में क्या लिखा?

न्‍यूयॉर्क की पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मारिया नाम की यह महिला जो जब टिक टॉक इस्तेमाल करती है और अपनी कहानियां साझा करती है। उसने अपने एक वीडियो में कहा, कि मेरा नोटिस पीरियड सिर्फ 2 हफ्ते का था। लेकिन उसके बॉस आगे कुछ दिन भी काम करने के लिए दबाव बना रहे थे और मै नही करना चाहती थी। फिर उसे समझ ना आया कि वह कैसे बात करें फिर उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGpt की मदद ली। लेकिन उससे जब पूछा गया कि किस तरह का लेटर होना चाहिए तो उस महिला ने कहा-लिख देना कि मैं एक महीना और दुखी व गरीब नहीं रह सकती।

भारत-मॉरीशस की दोस्ती से चिढ़ गया पाक, मान लिया PM Modi का लोहा, कहा- जहां जाते हैं वहीं डंका बजता है…

1 महीने और गरीब नहीं रह सकती- महिला

शुरुआत में तो उसने मार‍िया की खूब तारीफ लिखी और कहा कि वह 6 मई तक ही काम कर पाएगी। उससे ज्‍यादा समय तक नहीं कर पायेगा। लेकिन उसके बाद चैटबॉट ने लिखा के मेरे लिए यह समय बेहद कीमती है। मैं एक और महीने दुखी और गरीब नहीं रह सकती। उसके बाद चैटबॉट ने फ‍िर प्रोफेशनल तरीके से लिखा, मुझे आशा है कि इससे हमारी टीम को कोई असुविधा नहीं होगी।

ये भी पढ़े- इस महिला मकैनिक के गैरेज में लगता है लोगों कि भारी भीड़, गाड़ी बनवाने के लिये हर कोई रहता है परेशान

Tags:

Ajab Gajab NewsAmazing NewsBizarre NewsChatGPTGood Newsomg newsopenaiShocking Newsweird news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue