Hindi News / International / Fawad Chaudhary Claimed Pakistan Suffered Big Loss Due To Imran Khan Not Accepting Army Chief General Qamar Javed Bajwa Scheme

मोदी करने वाले थे बलूचिस्तान का दौरा, सुधर जाते भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते, पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने कर दिया चौंकाने वाला दावा

India-Pakistan Relations : पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे फवाद चौधरी ने अपनी पार्टी की गलती मानते हुए कहा कि हुकूमत ने ये गलती की कि जनरल बाजवा की स्कीम नहीं मानी।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Relations : हम ये बात अच्छे से जानते हैं कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच आज रिश्ते इतने खराब हैं तो उसमें पूरा हाथ पाकिस्तान की नीतियों का है। भारत में आतंकी भेजना, बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर को लेकर रोना पाकिस्तान हमेशा से यहीं करता आया है। लेकिन पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री ने एक बडे़ दावे से सनसनी मच गई है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने बताया कि उनकी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को भारत के साथ सुलझाने को लेकर बड़ी गलती की थी। फवाद चौधरी ने कहा है कि उस वक्त के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने स्कीम बनाई थी, जिसे इमरान सरकार ने नहीं माना और पाकिस्तान को बड़ा नुकसना झेलना पड़ा।

‘पूरी दुनिया में लगाएंगे टैरिफ, जो होगा …’, डोनाल्ड ट्रंप ने हड़काया, दे दी खुली धमकी!

India-Pakistan Relations : पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने कर दिया चौंकाने वाला दावा

जनरल बाजवा की वो स्कीम…

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे फवाद चौधरी ने अपनी पार्टी की गलती मानते हुए कहा कि हुकूमत ने ये गलती की कि जनरल बाजवा की स्कीम नहीं मानी। मैं तो उसमें शामिल नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि कैसे उसको खत्म किया गया पर जनरल बाजवा की जो स्कीम थी वो बहुत विजनरी थी। मैं हमेशा जनरल बाजवा को इस बात के लिए एडमायर करता हूं कि उनका वर्ल्ड व्यू बहुत प्रोग्रेसिव था। मैं समझता हूं कि उस वक्त बहुत बड़ा मौका जाया हुआ हिंदुस्तान के साथ कश्मीर की सेटलमेंट का। फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान ने दो बार बहुत बड़ा मौका गंवाया, पहला जब परवेज मुशर्रफ साहब आगरा गए एक तो तब और फिर यहां पीटीआई ने, जब जनरल बाजवा की स्कीम नहीं मानी।

‘मोदी बलूचिस्तान, इमरान खान मोहाली आने वाले थे’

आगे कमर चीमा ने बताया कि जनरल बाजवा कहते हैं कि उस वक्त ये फैसला हुआ था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब बलूचिस्तान आएंगे और इमरान खान मोहाली जाएंगे, क्रिकेट मैच देखने के लिए और पीएम मोदी कराची में हाथ लहराएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। चीमा ने आगे कहा कि मैं बलूचिस्तान के एक सीनेटर से मिला तो उन्होंने बताया कि वहां पर तैयारियां शुरू हो गई थीं। वो कहते हैं कि बाद में हमें पता चला कि यहां पर क्यों इतना पैसा लग रहा है तो पता चला कि मोदी साहब को यहां पर आना है। फिर बात तो यही है कि सियासतदान अपने फायदे के लिए सब करते हैं।

‘इंडियन फिल्में बंद होने से पाकिस्तानी को हुआ नुकसान’

फवाद चौधरी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकार का इंडियन फिल्में बैन करने का फैसला गलत था क्योंकि इससे पाकिस्तानी सिनेमा को नुकसान हुआ। चौधरी ने कहा, मैं तो इंडियन फिल्में बंद करने के हक में नहीं हूं। मैंने 10 बार कहा कि अगर हम इंडियन फिल्में बंद करेंगे तो हम उल्टा अपना सिनेमा बंद कर देंगे। इंडियन फिल्में बंद करके पाकिस्तान ने अपना नुकसान किया। इससे उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।

शुरू होने वाली है न्यूक्लियर वॉर, रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस देश ने शुरू किया परमाणु अभ्यास, दुनिया में मची हड़कंप

धोखेबाज निकला पाकिस्तान, पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ, जमकर हो रही थू-थू

Tags:

Fawad ChaudhryIndia-Pakistan relations
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue