संबंधित खबरें
कुर्सी पर बैठने से पहले ट्रंप की बड़ी बदनामी, बच्चों के साथ गंदा काम करने की आरोपी बनी वजह, मामला जानकर सदमे में अमेरिका वासी
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
India News (इंडिया न्यूज़), G20 Summit: राजधानी दिल्ली में भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी की। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 से 10 सितंबर को किया गया। इस सम्मेलन में शामिल होेने के लिए जी-20 के सदस्य 19 देशों और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के अलावा भी भारत ने अन्य देशों के प्रमुखों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। बता दें पहले दिन रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए शनिवार को सदस्यों देशों ने ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपनाया। भारत ने अपने मेजबानी में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 को स्थाई सदस्य घोषीत किया। दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी खबरों को दुनिया भर के मीडिया ने कवर किया।
दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन को अलग-अलग देश के मीडिया ने अलग अलग एंगल से दिखाया। अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ (The New York Times) ने लिखा, ‘शनिवार शाम को नई दिल्ली में G-20 समिट के डिक्लेरेशन में यूक्रेनी लोगों की पीड़ा पर शोक व्यक्त किया गया। अखबार ने लिखा, ‘शनिवार शाम को जी20 नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण या उसके हमलावर आचरण की निंदा नहीं की गई, बल्कि यूक्रेनी लोगों की पीड़ा पर शोक व्यक्त किया गया।’
अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ (The Washington Post) ने लिखा ‘जी20 सम्मेलन के डिक्लेरेशन में यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए इसमें शामिल राष्ट्र नरम रवैये के साथ आम सहमति पर पहुंचे।’
अखबार ने इसके साथ ही भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की खबर को भी जगह दी है। इसने लिखा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने शनिवार दोपहर एक नए रेल और शिपिंग कॉरिडोर की घोषणा की, जो मिडिल ईस्ट के रास्ते भारत और यूरोप को जोड़ेगा, जो बेहद महत्वाकांक्षी प्रस्ताव है।’
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने भी जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रकाशित लेख में चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के बयान के जिक्र करते हुए लिखा, ‘विश्व की प्रमुख शक्तियों के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच शिखर सम्मेलन आयोजित होने पर प्रधानमंत्री ली ने जी20 की एकजुटता और सहयोग का आह्वान किया.’ अखबार ने इसके साथ ही लिखा, ‘जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत योग्य समावेश पहला उत्साहजनक संकेत है, जो प्रमुख शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के बीच आम सहमति को दर्शाता है।’
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन ने भी जी20 सम्मेलन से जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. डॉन ने अमेरिका, भारत, सऊदी, यूरोपीय संघ के बीच रेल और शिपिंग कॉरिडोर की घोषणा की खबर छापी है.लेख में कहा गया, ‘नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर शनिवार को वैश्विक नेताओं ने मीडिल ईस्ट और दक्षिण एशिया को जोड़ने वाले एक बहुराष्ट्रीय रेल और बंदरगाह डील का ऐलान किया. यह समझौता ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन जी20 समूह में विकासशील देशों के लिए वाशिंगटन को एक वैकल्पिक भागीदार और निवेशक के रूप में पेश करके वैश्विक बुनियादी ढांचे पर चीन के बेल्ट एंड रोड का मुकाबला करना चाहते हैं।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.