Hindi News / International / Garbage Changed The Direction Of The Election Of The Worlds Most Powerful Country The Former President Did This While Riding On A Garbage Truck It Is Being Discussed All Over The World

कूड़े ने बदल दी दुनिया के सबसे ताकत देश के चुनाव का रुख! कचरे के ट्रक पर सवार होकर पूर्व राष्ट्रपति ने किया ये काम…दुनिया भर में हो रही है चर्चा

India News (इंडिया न्यूज),US Presidential Election:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की एक रैली में ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहने वाली टिप्पणी उनके लिए महंगी साबित हो रही है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा गया। जिसके बाद गुरुवार को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में डोनाल्ड […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),US Presidential Election:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की एक रैली में ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहने वाली टिप्पणी उनके लिए महंगी साबित हो रही है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा गया। जिसके बाद गुरुवार को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में डोनाल्ड ट्रंप कचरा ट्रक की सवारी करते नजर आए।

इस टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनबे की बैठक में कहा, “250 मिलियन अमेरिकी कचरा नहीं हैं, मैं आपको अमेरिका का दिल और आत्मा कहता हूं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की पोस्ट के मुताबिक, युवा लैटिनो अमेरिकियों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने वाले संगठन वोट लैटिनो के साथ फंड जुटाने वाले जूम कॉल के दौरान बिडेन ने कहा, “वहां मुझे केवल उनके समर्थक ही कचरा नजर आ रहे हैं।”

‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, एलन मस्क दे रहे अमेरिका की तबाही का संकेत? क्या है इसकी वजह

US Presidential Election

 ट्रंप ने किया ये काम

बिडेन की इस टिप्पणी का फायदा उठाते हुए ट्रंप ने सफेद शर्ट के ऊपर नारंगी जैकेट पहनकर कचरा ट्रक के साथ फोटो शूट कराया और मीडिया से बात करते हुए कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बिडेन के सम्मान में है।”

वीडियो  वायरल

उनका यह चुनावी स्टंट सफल होता दिख रहा है। कचरा ट्रक वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एलन मस्क ने उनके वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “जीनियस लेवल की ट्रोलिंग!!” इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्रंप का दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल अमेरिका के लिए अब तक का सबसे मजेदार कार्यकाल होगा। यह शानदार होने वाला है।”

UN के फैसले से भड़के Bangladesh ने इस्कॉन मंदिर के चिन्मय दास के साथ किया ये काम, मामला जान खौल जाएगा हिन्दुओं का खून 

Tags:

Donald TrumpIndia newsJoe BidenKamala HarrisUS electionsus elections 2024US Presidential Electionइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue