Hindi News / International / Hamas Gave A Heartbreaking Death To 2 Year Old Innocent Jewish Children Such A Revelation Was Made In The Postmortem Report People Shuddered After Hearing It

2 साल के मासूम यहूदी बच्चों को हमास ने दी दिल दहला देने वाली मौत ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, सुन कांप गए लोग

इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए चार वर्षीय एरियल बिबास और 10 महीने के काफिर बिबास की 'बेरहमी से हत्या' की थी।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel–Hamas war:युद्ध विराम के तहत इजराइल और हमास के बीच कैदियों और बंधकों की अदला-बदली हो रही है, लेकिन इस बीच दो इजराइली बच्चों की हत्या के आरोपों ने माहौल को काफी तनावपूर्ण बना दिया है। इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए चार वर्षीय एरियल बिबास और 10 महीने के काफिर बिबास की ‘बेरहमी से हत्या’ की थी। अब इस घटना को लेकर इजराइल में गुस्सा बढ़ गया है।

इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि सेना की जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि हमास के आतंकवादियों ने एरियल और काफिर की बहुत ही बेरहमी से हत्या की है।

‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, एलन मस्क दे रहे अमेरिका की तबाही का संकेत? क्या है इसकी वजह

Israel–Hamas war

DNA टेस्ट में बड़ा खुलासा

हमास ने पहले दावा किया था कि नवंबर 2023 में इजराइली हवाई हमलों में एरियल, काफिर और उनकी मां शिरी बिबास की मौत हो गई थी। हालांकि, जब हाल ही में हमास ने बिबास परिवार की मां का शव लौटाया तो इजराइल ने डीएनए टेस्ट के बाद बताया कि यह शिरी यानी उनकी मां का शव नहीं था। हमास ने इस मामले में अपनी गलती भी मानी।

गुरुवार को हमास ने बिबास के बच्चों और 85 वर्षीय ओडेड तथा एक अन्य व्यक्ति के शवों को एक समझौते के तहत इजरायल को सौंप दिया। हालांकि, हमास ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दूसरा शव शिरी बिबास का था या नहीं। बाद में शुक्रवार को हमास ने रेड क्रॉस के माध्यम से एक और शव सौंपा, जिसके बारे में कहा गया कि वह शिरी बिबास का है। फिलहाल इजरायल के चिकित्सा विशेषज्ञ इस शव की पहचान करने में जुटे हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमास ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि हम शिरी को वापस लाने और सभी बंधकों को जिंदा या मुर्दा वापस लाने के लिए काम करेंगे और हमास को इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी।

 नेतन्याहू पर लगाया आरोप

हालांकि, बिबास परिवार के रिश्तेदारों ने भी इजरायल सरकार पर बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। शिरी बिबास की भाभी ओफ्री बिबास ने कहा, ‘उन्हें जिंदा वापस लाना इजरायल की जिम्मेदारी थी। प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इस दुखद क्षण में हमें आपकी ओर से कोई संवेदना नहीं मिली।’

India-Bangladesh: बांग्लादेश बॉर्डर पहुंची खूबसूरत महिला, कानूनी तरीके से भारत में किया प्रवेश

2015 से पहले बने Aadhar Card पर लागू होगा नया नियम, जल्द करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी देरी!

Tags:

Israel Hamas War
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue