India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: लंबा अरसा हो गया इजराइल और हमास के बीच युद्ध चलते हुए। दोनों के पास एक दूसरे के कैदी बंद है जिसंकी चौंकाने आली कहानियां निकल कर सामने आ रही हैं। हमास की कैद में बंद रही इजरायली महिला इलाना ग्रिचोव्स्क ने बड़ा खुलासा किया है। ग्रिचोव्स्क के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को हमास के कैदियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें बाइक पर एक जगह ले जाया गया। ग्रिचोव्स्क का कहना है कि जब उन्हें होश आया तो वह फर्श पर लेटी हुई थीं, जहां उनके कपड़े उतारे गए थे और उनके सामने हमास के 7 बंदूकधारी खड़े थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ग्रिचोव्स्क ने कहा है कि मैं दर्द से कराह रही थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे वहां क्यों लाया गया। मैंने उन लोगों से कहा कि अभी मुझे पीरियड्स आ रहे हैं। इस पर हमास के लड़ाके हंसने लगे। ग्रिचोव्स्क का कहना है कि पीरियड्स की वजह से ही हमास के लड़ाकों ने उनके साथ कुछ गलत नहीं किया। वरना उस दिन उनका रेप हो सकता था।
Israel Hamas War
ग्रिचोव्स्क के मुताबिक, कैद में जाने के बाद मैंने कुछ दिन वहीं बिताए। इसके बाद मेरी लोकेशन बदल दी गई। यहां लड़ाकों ने मुझसे कहा कि अब तुम्हारी शादी यहीं हमास लड़ाकों से होगी, जहां तुम सिर्फ एक बच्चे को जन्म दोगी।
ग्रिचोव्स्क के मुताबिक, जब कैदियों को छोड़ने का सौदा हो गया, तो हमास का एक लड़ाका उसके पास आया। उस लड़ाके ने कहा कि अगर तुम्हारा सौदा हो भी गया, तो भी हम तुम्हें नहीं जाने देंगे। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। इसके बाद उस लड़ाके ने इलाना के हाथ से चूड़ियां उतार लीं।
इलाना का कहना है कि उसका परिवार मैक्सिको से भागकर इजरायल के किबुत्ज़ शहर को अपना घर बना लिया। 31 साल की इलाना ने यहीं शादी की। इलाना अपने पति के साथ यहां काम कर रही थी, लेकिन जब अक्टूबर में हमास ने किबुत्ज़ पर हमला किया, तो इलाना फंस गई।
कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?
इलाना का कहना है कि उसे गिरफ्तार करने के बाद हमास के दो लड़ाके उसे बाइक पर बिठाकर गाजा ले गए। एक लड़ाका बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा लड़ाका उसे पीछे से पकड़े हुए था। इलाना का कहना है कि उसका पति अभी भी हमास की कैद में है। इलाना के अनुसार, कई बार उनका मन मरने का हुआ, लेकिन अंत में उन्होंने लड़ने और लोगों के लिए आवाज उठाने का फैसला किया।