इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
Hindu Minority On Target In Pakistan पाकिस्तान (pakistan) में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाने की वारदात सामने आई है। एक दरिंदे ने पहले हिंदु लड़की (Hindu girl) का सरेआम (openly) चौराहे पर अपहरण करने की कोशिश। जब वह इसमें नाकाम रहा तो उसेन लड़की की चौराहे पर ही गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी। वारदात सिंध प्रांत (Sindh Province) में सुक्कुर के रोही इलाके की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जब लड़की ने अपहरण के प्रयास का विरोध किया तो वाहिद लशारी नाम के बदमाश ने उसे गोली मार दी।
Hindu minority on target in Pakistan
Pooja Oad
पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द फ्राइडे टाइम्स अखबार’ में वारदात की खबर प्रकाशित हुई है। इसके अनुसार मृतका की पहचान पूजा ओद के रूप में हुई है और वह 18 वर्ष की थी। रिपोर्ट के मुताबिक बेखौफ युवक ने सुक्कुर के रोही बीच चौराहे पर ही पूजा को अगवा करने कोशिश की थी। विरोध करने पर गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
Also Read : Minority killing in Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख हकीम की बेरहमी से हत्या
पाकिस्तान में सरेआम हत्या की यह पहली घटना नहीं है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अरसे से जबरन विवाह व धर्मांतरण का सामना कर रहे हैं। हर वर्ष सैकड़ों इसाई व हिंदू युवतियों का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण करवाया जाता है।
कई मानवाअधिकार संगठनों इसके लिए पाक सरकार की आलोचना की है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी सरकार हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदत नहीं उठाती है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट कर वारदात की निंदा की। उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान में आए दिन हिंदू व इसाई युवतियों की जबरन शादी, धर्मांतरण व अपहरण करवा दिया जाता है और यहां के जनप्रतिनिधि व प्रशासन तमाशबीन बनकर देखते हैं। पाकिस्तान, अल्पसंख्यक निशाना, हिंदू लड़की, सरेआम हत्या, सिंध प्रांत
Connect With Us:- Twitter Facebook