Hindi News / International / Houthi Rebels Claim To Have Attacked Us Warships In The Red Sea With Ballistic And Cruise Missiles

इस इस्लामिक देश ने Trump के खिलाफ छेड़ दी जंग, अमेरिकी युद्धपोतों पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से किया हमला

Houthi Missile Attack On US Ship : असल में लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका ने उन्हीं हमलों के चलते जवाबी कारवाई की है। लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला किया है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Houthi Missile Attack On US Ship : शनिवार को अमेरिका की तरफ से हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। इस हमले से भड़के हूती विद्रोहियों ने एक दिन बाद ही अमेरिका पर बड़ा पलटवार किया है। उनकी तरफ से दावा किया गया है कि उसने अमेरिकी विमानवाहक पोत USS हैरी एस ट्रूमैन और उसके साथ तैनात युद्धपोतों पर हमला कर दिया है। हूती विद्रोहियों के मुताबिक उन्होंने 18 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से अमेरिकी युद्धपोतों पर हमला किया। ये सभी जहाज लाल सागर में तैनात हैं।

इस हमले को लेकर अभी तक अमेरिकी सेंट्रल कमांड की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इसकी वजह से ये कह पाना मुश्किल है कि हूतियों की मिसाइल अमेरिकी जहाजों को लगी या नहीं। लेकिन अमेरिका की तरफ से एक वीडियो शेयर कर यह जरूर कहा कि हूतियों पर हमले जारी हैं।

कैसे एक इस्लामिक देश के गुंडे के लिए पिघल गया जॉर्जिया मेलोनी का दिल, माफिया के लिए तोड़ दिए सारे कानून, हर तरफ हो रही है चर्चा

US warships in Red Sea : अमेरिकी युद्धपोतों पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से किया हमला

अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले के दावे पर हूती प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहया सरी ने कहा कि यह हमला यमन में उनके इलाकों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक का जवाब था। सरी ने चेतावनी दी कि हमारे देश पर हमले के जवाब में लाल सागर और अरब सागर में सभी अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर 47 से ज्यादा हवाई हमले किए गए थे। राजधानी सना और सऊदी अरब की सीमा से लगे सादा प्रांत पर अमेरिका की तरफ से हवाई हमले हुए थे।

हूती विद्रोहियों पर क्यों किए जा रहे हमले?

असल में लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका ने उन्हीं हमलों के चलते जवाबी कारवाई की है। लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला किया है। इन हमलों में दो जहाज डूब भी गए हैं। हूतियों का कहना है कि जब तक गाजा में इजरायल हमला बंद नहीं करता, तब तक उनका हमला जारी रहेगा। 19 जनवरी को इजरायल-हमास के बीच सीजफायर हुआ, जिससे हूतियों ने हमले रोक दिए। लेकिन पिछले सप्ताह हूतियों ने घोषणा की कि वे इजरायली जहाजों को फिर से निशाना बनाएंगे।

हूतियों पर हमले को लेकर ने कहा है कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को कहा, हम इन लोगों को यह तय नहीं करने दे सकते कि कौन से जहाज लाल सागर से गुजर सकते हैं और कौन से जहाज नहीं। यह तब तक चलेगा, जब तक उनकी जहाजों पर हमला करने की क्षमता खत्म नहीं हो जाती।

चीन-अमेरिका करते रह गए बहस, ये शख्स बन गया पनामा नहर का नया मालिक, Jinping-Trump के उड़े होश

हौथी विद्रोहियों पर हमले के बाद, Trump को इस मुस्लिम देश ने दे डाली खुली चेतावनी, क्या अब शुरू होने वाली है नई जंग?

Tags:

Red SeaUSA airstrike Yemen

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue