Hindi News / International / In China The Government Is Offering Cash Offer For Having Children

China में बच्चे पैदा करने पर सरकार दे रही कैश ऑफर, पहले बच्चे पर 90 हजार तो तीसरे बच्चे पर मिलेंगे 3.8 लाख रुपये

China Pay Rs 3.8 Lakh to Having Three Children: चीन जनसंख्या की दृष्टि से सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्र है। भले ही देश के पास यह खिताब हो लेकिन इसकी आबादी पिछले कुछ वर्षों में लगातार तेजी से घट रही है। साथ ही जनसंख्या विस्तार की दर में भी भारी कमी आई है। ऐसी स्थिति […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

China Pay Rs 3.8 Lakh to Having Three Children: चीन जनसंख्या की दृष्टि से सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्र है। भले ही देश के पास यह खिताब हो लेकिन इसकी आबादी पिछले कुछ वर्षों में लगातार तेजी से घट रही है। साथ ही जनसंख्या विस्तार की दर में भी भारी कमी आई है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए चीन ने अभी से उपाय करने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि चीन की सरकार बच्चे पैदा करने के लिए माता-पिता को खास ऑफर दे रही है जिससे जनसंख्या की रफ्तार एक बार फिर बढ़ाई जा सके।

परिवार बढ़ाने के लिए कैश ऑफर

आपको बता दें कि चीन में जनसंख्या जब तेजी से बढ़ी थी तो चीन की सरकार ने वन चाइल्ड पॉलिसी लागू कर दी थी। इसके दुष्परिणाम अब फिर सामने आ रहें हैं। शेनझेन शहर में 17.7 मिलियन लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए कैश ऑफर किया जा रहा है। योजना के तहत माता-पिता को पहला बच्चा पैदा करने के लिए करीब 90 हजार रुपए दिए जाएंगे।

अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा कनाडा, मौत के मुंह में पहुंच गए 11 लोग, गोलियों की गरगराहट से कांप गए कनाडाई

China Pay Rs 3.8 Lakh to Having Three Children

बच्चे होने पर कितना और कब तक मिलेगा पैसा

इसके अलावा इसी शहर में दूसरा और तीसरा बच्चा होने पर उन्हें अतिरिक्त लगभग 1.30 लाख रुपए और 2.30 लाख रुपए दिए जाएंगे। चीन के सरकारी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हर बच्चे के तीन साल का होने तक पैसा मिलना जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार, आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 2021 में शहर में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2,01,300 थी, जो 2017 से 25 फीसदी से भी ज्यादा कम थी। दूसरी तरफ पूर्वी शहर जिनान में स्थानीय अधिकारियों ने इस साल पैदा हुए प्रत्येक बच्चे के लिए 7 हजार रुपए मासिक भुगतान का ऑफर देने की भी योजना बनाई है, अगर वो बच्चा दूसरी या तीसरा है।

Tags:

Chinachina newsChina Population

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue