Hindi News / International / In This Country If You Kill Five Mosquitoes You Will Get This Much Money People Have Started Leaving Their Jobs To Do This Work This Is Being Discussed All Over The World

इस देश में पांच मच्छर मारेंगे तो मिलेंगे इतने रुपये, लोग नौकरी छोड़ करने लगे ये काम!दुनिया भर में हो रही है चर्चा

यह कोई मज़ाक नहीं है, फिलीपींस की सरकार ने भी कुछ ऐसा ही किया है। फिलीपींस के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक में अधिकारी डेंगू को फैलने से रोकने के लिए मच्छरों को मारने वाले लोगों को नकद इनाम दे रहे हैं।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Philippines:मच्छरों की समस्या कोई नई बात नहीं है। मच्छरों से बचने के लिए हम तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, कभी दवा छिड़कते हैं, कभी मच्छर भगाने वाली क्रीम जलाते हैं, कभी मच्छरदानी लगाते हैं तो कभी घर के दरवाजे-खिड़कियाँ बंद रखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाएगा कि किसी देश की सरकार मच्छरों को मारने पर इनाम देने की घोषणा कर देगी।

यह कोई मज़ाक नहीं है, फिलीपींस की सरकार ने भी कुछ ऐसा ही किया है। फिलीपींस के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक में अधिकारी डेंगू को फैलने से रोकने के लिए मच्छरों को मारने वाले लोगों को नकद इनाम दे रहे हैं। सेंट्रल मनीला के बारंगाय एडिशन हिल्स के ग्राम प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने हर पाँच मच्छरों पर एक पेसो (दो अमेरिकी सेंट से भी कम) का इनाम देने की घोषणा की है।

‘अगर अमेरिका डूबा तो हम सब डूबेंगे’, एलन मस्क दे रहे अमेरिका की तबाही का संकेत? क्या है इसकी वजह

mosquitoes

डेंगू ने न केवल फिलीपींस बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक समस्या खड़ी कर दी है, डेंगू के कारण फिलीपींस में 575 लोगों की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 2024 में पूरी दुनिया में डेंगू से 10 हजार लोगों की मौत हो सकती है। फिलीपींस के अधिकारियों ने हाल ही में मौसमी बारिश के कारण पूरे देश में डेंगू के मामलों में उछाल दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1 फरवरी को 28,234 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि सोशल मीडिया पर इनाम की खबर का मजाक उड़ाया जा रहा है, लेकिन सेर्नल ने इसे समुदाय के स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया है। फिलीपींस में मच्छरों से फैलने वाले डेंगू के मामलों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के बाद यह कदम उठाया गया है, इसके अलावा शहर का प्रशासन अन्य तरीकों से भी डेंगू को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।

इस फ्लॉप हीरो से जलते हैं बड़े-बड़े सुपरस्टार, 100 करोड़ की एक कंपनी…हसीनाओं के बीच अय्याशी, लाइफस्टाइल देखकर फटी रह जाएंगी आखें

Mrs के ‘ससुर जी’ को खुद से ही आने लगी थी घिन, ‘बहू’ को देखकर कही ऐसी बात, बताते हुए आखों में आए आंसू

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, देख लें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स

Tags:

Philippines
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue