Hindi News / International / India Growing Nuclear Power Pakistani Experts Sought Help From The World

पाकिस्तान को सता रहा अपने खात्मे का डर, भारत से खौफ के मारे दुनिया के कई देशों से मांगी मदद, जाने क्या है मामला?

India Nuclear Weapons : इसके अलावा परमाणु बमों का जखीरा भी तेजी से बढ़ा रहा है। बता दें कि भारत पिछले कई समय से अपना सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसकी वजह से पाक की निंद उड़ी हुई है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Nuclear Weapons : पाकिस्तान ने एक बार फिर से दुनिया के देशों से भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को रोकने के लिए मदद मांगी है। पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट को भारत की मिसाइल ताकत का सबसे ज्यादा खौफ है। इसमें भारत की MIRV तकनीक से लैस अग्नि मिसाइल, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, रूस से मिला एस 400 एयर डिफेंस सिस्‍टम और निर्माणाधीन हाइपरसोनिक मिसाइल शामिल हैं। ये बात अलग है कि पाकिस्तान चीन और उत्‍तर कोरिया की मदद से किलर मिसाइलें बना रहा है और उनका परीक्षण कर रहा है।

इसके अलावा परमाणु बमों का जखीरा भी तेजी से बढ़ा रहा है। बता दें कि भारत पिछले कई समय से अपना सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसकी वजह से पाक की निंद उड़ी हुई है। यही वजह है कि उसने दुनिया से गुहार लगाई हैं कि वो भारत को इन ब्रह्मास्‍त्र का निर्माण करने से रोके।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

India Nuclear Power : पाकिस्तान को सता रहा अपने खात्मे का डर

भारत कर रहा परमाणु ताकत का आधुनिकीकरण

आपको बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान थिंक टैंक के प्रोफेसर डॉ. जफर खान ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में लिखे अपने लेख में कहा कि भारत अपनी पारंपरिक और परमाणु शक्ति का आधुनिकीकरण कर रहा है। खान ने अमेरिका के बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स और सिपरी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत न सिर्फ अपनी रक्षा शक्ति को तेजी से बढ़ा रहा है बल्कि उसका आधुनिकीकरण भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भारत प्रतिष्ठा बढ़ाने, शक्ति प्रदर्शन, प्रभुत्व और युद्ध जीतने के इरादे से ऐसा कर रहा है।

भारत की MIRV से डरा पाकिस्तान

भारत की मिसाइल शक्ति की बात करते हुए पाकिस्‍तानी प्रफेसर ने कहा कि भारत बलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, एक ही मिसाइल से कई परमाणु बम गिराने की ताकत (MIRVs), के सीरीज की सबमरीन से दागे जाने वाली मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल जो सुपरसोनिक से हाइपरसोनिक बनाई जा रही है और उसकी रेंज भी 1500 करने की योजना है। इसके अलावा रूसी एस 400 मिसाइल डिफेंस और 15 हजार किमी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल को बड़े पैमाने पर बनाने का काम कर रहा है।

पाकिस्‍तानी प्रफेसर ने दावा किया कि इन सभी की बढ़ती रेंज और मारक क्षमता चीन से आगे तक है और यह दुनिया के कई हिस्‍सों तक पहुंच सकेंगी। डॉक्‍टर जावेद ने दावा किया कि भारत न केवल परमाणु बमों की संख्‍या को बढ़ा रहा है, बल्कि उसको दागने के लिए जरूरी वारहेड की संख्‍या को भी तेजी से बढ़ा रहा है।

चीन पर साधी चुप्पी

यहां पर पाकिस्‍तानी प्रफेसर ने भारत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं। भारत की बढ़ती ताकत से वैश्विक सुरक्षा को खतरा बताया है। लेकिन चीन की बढ़ती परमाणु ताकत पर चुप्‍पी साधी रखी। बता दें कि चीन 1500 परमाणु बम और उसके लिए जरूरी अंतर महाद्वीपीय मिसाइल को बनाने के मिशन पर काम कर रहा है।

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे नायाब हथियार, ताइवान के पैरों तले खिसक गई जमीन, ताकतवर देशों की फटी रह गई आंखें

अब Trump ने विदेशी छात्रों पर टेढ़ी की नजर, मांगी ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट, कांप गए बच्चों को दूर भेजने वाले मां-बाप

Tags:

India Nuclear Weaponspakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue