संबंधित खबरें
मारा गया यूरोप का मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर, ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक मचा रखा था आतंक, भगोड़ों की लिस्ट में था नाम शामिल
ब्रिटिश शाही जोड़ा मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डेमोक्रेटिक-संबंधित मुद्दों के लिए 600,000 डॉलर से अधिक का दिया दान, US में मचा हड़कंप
उधर गाजा कब्जाने में जुटे ट्रंप…इधर Putin ने कर दिया खेला, मुँह ताकते रह गए जेलेंस्की
न भूलेंगे, न माफ करेंगे! फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने से पहले इजरायल ने किया ऐसा काम, Hamas के निकले पसीने
Tesla CEO के बूरे दिन शुरू, 14 अमेरिकी राज्यों ने बिगाड़ दिया Musk-Trump का खेला, क्या अब बंद हो जाएगा DOGE?
इधर ट्रंप ने दिया F-35 का ऑफर, उधर भारत के दोनों पड़ोसी देशों की धड़कने हो गई तेज, शुरू कर दिया रोना धोना
India News (इंडिया न्यूज), UNSC: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को फटकार लगाई है। भारत ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई है। पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों पर प्रतिबंध रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल करने को लेकर चीन पर निशाना साधा है। भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि, ‘विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आतंकवादियों पर साक्ष्य-आधारित प्रतिबंध की मांग की गई है। लेकिन उनके ख़िलाफ़ प्रतिबंध के प्रस्ताव को बिना कोई कारण बताए रोक दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए आतंकवाद से निपटने के लिए परिषद की प्रतिबद्धता में दोहरेपन की बू आती है।
बीते सोमवार को उन्होंने आतंकवाद पर सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति की पारदर्शिता पर भी चिंता जताते हुए कहा कि, हमें यह पता चल जाता है कि समिति ने किन आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन लिस्टिंग अनुरोधों को अस्वीकार करने के निर्णयों को सार्वजनिक नहीं किया जाता है। बता दें चीन हमेशा वीटो के जरिए पाकिस्तानी आतंकियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को रोकता है। इस पर भारत ने भी सवाल उठाए थे।
ये भी पढ़े-Vijay-Mrunal की नई फिल्म का Vaccha Vacchaa प्रोमो आउट, इस अंदाज में दिखे सितारे
बता दें कि, जब भी पाकिस्तानी आतंकवादियों को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल करने का मुद्दा उठता है, चीन बार-बार अड़ंगा लगाता रहता है। हाल ही में चीन का आतंकियों के प्रति प्रेम देखने को मिला। सबसे हालिया कार्रवाई पिछले साल 2009 में 26/11 मुंबई हमले में शामिल एक आतंकवादी को बचाने की थी। तब चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित होने से रोक दिया था। इससे पहले भी चीन भारत पर हमला करने वाले आतंकियों को बचाता रहा है।
भारत की तरफ से पारदर्शिता का आह्वान किया गया है जिसमे उन्होंने अपने अनूठे तरीके से काम करने के लिए समितियों की आलोचना की है। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा परिषद में सुधार की भी वकालत की। जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘आज एक ऐसी सुरक्षा परिषद की जरूरत है जो समकालीन वास्तविकताओं, बहुध्रुवीय दुनिया की भौगोलिक विविधता को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करे। जिसमें अधिकांश विकासशील देशों, लैटिन अमेरिका और एशिया जैसे कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों की आवाजें भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सुधारों के लिए हम अब अंतर-सरकारी बातचीत के पर्दे के पीछे नहीं छिप सकते।
ये भी पढ़े- इन स्टेप्स से Air Fryer में बनाएं Chicken Thighs, हेल्थ के साथ टेस्ट का मिलेगा कॉम्बिनेशन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.