संबंधित खबरें
ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा
पाकिस्तान ने जारी किया तालिबानी फरमान, अब मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग, क्या है इसके पीछे का राज?
फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
अमेरिका से आगे निकला भारत! दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने इस मामले में कर दी इंडिया की तारीफ, मामला जान विकसित देशों को लग जाएगी मिर्ची
पूर्वजों ने शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हो रहे परेशान, जानिए क्यों नाम सुनते ही हो जाते हैं शर्म से लाल?
India News (इंडिया न्यूज़), Ponzi scheme Case: भारतीय-अमेरिकी निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल को अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने पोंजी स्कीम में कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया है। जिसने निवेशकों से 4,00,000 डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी की थी। निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल जिसको पैट पटेल के नाम से भी जाना जाता है ने कथित तौर पर निवेशकों के पैसे का इस्तेमाल जुए जैसे अपने निजी खर्चों के लिए किया था। साथ ही इन पैसों को कभी भी प्रतिभूतियों में निवेश नहीं किया था। दरअसल, पथ्यम पटेल को अब प्रतिभूति कानून के उल्लंघन के नौ मामलों में दोषी ठहराया गया है। वहीं भारतीय अमेरिकी मूल का निवेश सलाहकार मूल रूप से गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है, जिसको अमेरिकी राज्य अलबामा में 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि भारतीय मूल के 23 वर्षीय अमरिकी निवेश सलाहकार पथ्यम पटेल पर आरोप था कि उन्होंने इन्फिनिटी वेल्थ मैनेजमेंटन नाम की एक फर्जी निवेश फर्म के माध्यम से उच्च रिटर्न का वादा करते हुए कम से कम छह पीड़ितों को अपंजीकृत निवेश अनुबंध बेचे थे। इसके साथ ही उनके ऊपर निवेशकों को प्रतिभूतियां बेचने, अच्छे रिटर्न का वादा करने और दावे के मुताबिक पैसा निवेश करने में विफल रहने का आरोप है। अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन के मुताबिक, पटेल ने करीबन छह निवेशकों को कुल 4,00,000 डॉलर से अधिक के निवेश अनुबंध बेचे। अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने कहा कि पटेल ने निवेशकों को बताए मुताबिक धन का निवेश नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने इसका इस्तेमाल खेल आयोजनों, व्यक्तिगत खर्चों और अन्य निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया।
Pakistan Blast: पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों की मौत
अलबामा सिक्योरिटीज कमीशन ने कहा कि पटेल ने निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ का आश्वासन दिया और उनकी मूल राशि की सुरक्षा की गारंटी दी। जिसके बाद जांच में पता चला कि उन्होंने व्यक्तिगत उपयोग के लिए धन का उपयोग किया। साथ ही निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा करने की क्षमता उनके पास नहीं थी। कमीशन ने आरोप लगते हुए आगे कहा कि पटेल ने निवेशकों को बताए अनुसार धन का निवेश नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने इसका इस्तेमाल खेल आयोजनों, व्यक्तिगत खर्चों और अन्य निवेशकों को भुगतान करने के लिए किया। पटेल के पास यह गारंटी देने की कोई क्षमता नहीं थी कि निवेशक अपना मूलधन (राशि) नहीं खोएंगे। इसके अलावा एएससी ने कहा कि घोटाले की अवधि के दौरान, पटेल अलबामा में प्रतिभूतियां बेचने के लिए हमारे साथ पंजीकृत नहीं थे।
Israel-Hamas War: हमास ने खारिज किया जंग रोकने का प्रस्ताव, इजराइल पर लगाया यह आरोप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.