Hindi News / International / Indian Israeli Army How Powerful Is Netanyahus Army In Front Of Indian Soldiers Know Who Will Win The War615923

भारतीय जवानों के आगे कितनी ताकतवर है नेतन्याहू की सेना, जानिए युद्ध में कौन मारेगा बाजी

Indian-Israeli Army: इजरायल इन दिनों मिडिल ईस्ट में कई मोर्चों पर लड़ रहा है। वहीं हमास, हिजबुल्लाह, लेबनान और ईरान इजरायल को घुटनों पर लाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian-Israeli Army: इजरायल इन दिनों मिडिल ईस्ट में कई मोर्चों पर लड़ रहा है। वहीं हमास, हिजबुल्लाह, लेबनान और ईरान इजरायल को घुटनों पर लाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। ईरान की ओर से मंगलवार रात को ही इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल के आयरन डोम ने हवा में ही मार गिराया। दरअसल, जिस तरह से इन देशों के बीच हालात बिगड़ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में युद्ध और बड़ा हो सकता है। वहीं इजरायल और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच युद्ध की संभावना न के बराबर है। आइये जानते हैं अगर भविष्य में कभी ऐसी स्थिति बनी कि तो दोनों देशों में से कौन जीतेगा जंग

कितनी है इजरायल की सैन्य ताकत?

बता दें कि, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज और स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के पास 340 लड़ाकू विमान हैं। इन विमानों में लंबी दूरी तक मार करने वाले F-15 और स्टेल्थ अटैक करने वाले F-35 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। इसके अलावा इजरायल के पास आयरन डोम है जो दुश्मन देशों की मिसाइलों से उसकी रक्षा करता है। वहीं नौसेना की बात करें तो इजरायल के पास 60 जहाज हैं।ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना दुनिया की 20वीं सबसे ताकतवर सेना है। वहीं इजरायल की सेना में इस समय 169,500 सक्रिय सैनिक हैं जबकि 465,000 रिजर्व यूनिट में हैं। इसके अलावा इजरायल के पास 1200 से ज्यादा आर्टिलरी, मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और स्मार्ट बम भी हैं। साथ ही इजरायल के पास कम से कम एक दर्जन परमाणु हथियार भी हैं।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Indian-Israeli Army: भारतीय जवानों के आगे कितनी ताकतवर है नेतन्याहू की सेना

मोसाद की महिला एजेंट क्यों नहीं करती हैं शादी, जानिए खुफिया मिशन पर कैसे काम करती हैं इजरायली महिलाएं?

भारतीय सेना के पास कितनी ताकत?

भारतीय सेना को लेकर ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का रक्षा बजट 6 लाख 22 हजार करोड़ रुपये है। भारत की सैन्य ताकत की बात करें तो भारत में कुल सैन्यकर्मी 51.37 लाख हैं। वहीं, भारत में 14.55 लाख सैनिक सक्रिय हैं। जबकि, अर्धसैनिक बलों में 25.27 लाख और रिजर्व में 11.55 लाख सैनिक हैं। भारत के लड़ाकू विमानों की बात करें तो इनकी संख्या 606 है। ये विमान किसी भी परिस्थिति में उड़ान भरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसके अलावा भारत के पास 6 टैंकर बेड़े, 869 हेलिकॉप्टर हैं। इनमें 40 अटैक हेलिकॉप्टर हैं। टैंकों की बात करें तो भारत के पास 4614 टैंक हैं। इसके अलावा भारत के पास 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 3243 टोड आर्टिलरी और 702 एमएलआरएस रॉकेट आर्टिलरी हैं।

वहीं, भारतीय नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। इसके अलावा 12 डिस्ट्रॉयर, 12 फ्रिगेट, 18 कोरवेट, 18 सबमरीन और 137 पेट्रोल वेसल हैं। परमाणु हथियारों की बात करें तो स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं।

दुनिया का वो स्थान, जिसको लेकर भीड़ गए मुसलमान, ईसाई और यहूदी, जानिए ये सारे धर्म क्यों करते हैं इस शहर पर दावा?

Tags:

Indian ArmyindianewsIsraeli armylatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue