Hindi News / International / Israel Destroyed This Muslim Country Targeted 300 Locations Left Hundreds Of Corpses Then What Happened Shocked The World

इस मुस्लिम देश को इजरायल ने किया तबाह, 300 ठिकानों को बनाया निशाना; बिछा दी सैकड़ों लाशें…फिर जो हुआ उसके बाद दुनिया के कई देशों की उड़ी होश

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah war: इजरायली सेना ने लेबनान के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना के मुताबिक इन इलाकों में हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान ने कहा है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah war: इजरायली सेना ने लेबनान के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना के मुताबिक इन इलाकों में हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान ने कहा है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है जबकि 400 लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने हमलों से पहले लेबनान के लोगों को यह इलाका खाली करने का संदेश जारी किया था। लेबनान के स्थानीय मीडिया ने बताया है कि बेरूत समेत कई इलाकों के लोगों को लैंडलाइन कॉल मैसेज के जरिए चेतावनी दी गई है। इसमें उन्हें हवाई हमलों से बचने के लिए इमारतें खाली करने को कहा गया है।

इजरायली सेना ने लेबनान के दर्जनों इलाकों को निशाना बनाया है। इजरायली सेना ने मजदल सलेम, हुला, तौरा, क्लालेह, हारिस, नबी चिट, हरबता समेत कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं।

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Israel Hezbollah war

100 लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं, बच्चे और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 400 लोग घायल हुए हैं।

आईडीएफ प्रवक्ता ने कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने कहा है कि इजरायल बेका घाटी में हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है। जब डेनियल हैगरी से जमीनी सैन्य अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। हैगरी ने कहा कि लेबनान के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए खतरे वाले इलाकों को खाली कर देना चाहिए क्योंकि इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला करने जा रही है।

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव 

पिछले हफ्ते 17 और 18 सितंबर को लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है। रविवार को हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नाइस कासम ने भी कहा कि उनके लड़ाकों और इजरायल के बीच सीधा युद्ध शुरू हो गया है।

दरअसल, करीब एक साल से चल रहे युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह लगातार इजरायल के उत्तरी क्षेत्र पर हमले कर रहा है, जिसके कारण करीब 60 हजार यहूदी इस इलाके को छोड़कर जा चुके हैं, हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इन लोगों को वापस इस इलाके में बसाना उनके नए युद्ध लक्ष्यों में से एक है।

‘पीएम मोदी मन की बात करते है पर काम की बात नहीं’, श्रीनगर की एक रैली में Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री पर किया बड़ा हमला

Tags:

hezbollahIndia newsisrael airstrikeLebanonMiddle East Conflictइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue