ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Israel-Hamas War: इतने बंधको को रिहा करेगा हमास, बदले में दिया ये प्रस्ताव

Israel-Hamas War: इतने बंधको को रिहा करेगा हमास, बदले में दिया ये प्रस्ताव

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 18, 2023, 2:19 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel-Hamas War:  इतने बंधको को रिहा करेगा हमास, बदले में दिया ये प्रस्ताव

Israel-Hamas War

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच कतर के मध्यस्था का असर अब देखने को मिल रहा है। जहां हमास ने इजरायल के सामने 50 बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव रखा है। जिसके बदले गाजा में तीन दिनों के सीजफायर का प्रस्ताव भी पेश किया है। जिसके बाद संभावना ये जताई जा रही है कि, अगर इजरायल इस समझौते पर राजी होता है, तो गाजा में कुछ दिनों तक शांति देखने को मिल सकती है।

कतर के अधिकारी ने दी जानकारी

इसके साथ ही इस युद्ध में मध्यस्थता कर रहे कतर के अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि, इस समझौते पर चर्चा चल रही है और अमेरिका के साथ समन्वय किया जा रहा है, जिससे इजरायल कुछ फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा कर देगा और गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ा देगा।

इजरायल से की अपील

इस मामले को लेकर बता दें किम, आशा है कि, चर्चा के बाद समझौते के तहत इजरायल कितनी फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को अपनी जेलों से रिहा करेगा। कतर के नेतृत्व वाली वार्ता का दायरा हाल के हफ्तों में काफी बदल गया है, लेकिन तथ्य यह है कि वार्ता अब तीन दिवसीय संघर्ष विराम के बदले में 50 नागरिक कैदियों की रिहाई पर केंद्रित है, और हमास इस रूपरेखा पर सहमत हो गया है। कतर महत्वकांक्षी विदेश नीति वाला अमीर खाड़ी देश है।

50 इजरायली बंधकों को रिहा करने पर बातें

जानकारी के लिए बता दें कि, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के गाजा से इजरायल के कुछ हिस्सों पर हमला करने और बंधकों को अपने कब्जे में लेने के बाद से यह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सबसे बड़ी रिहाई होगी। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, हमास इस समझौते की सामान्य रूपरेखा पर सहमत हो गया है, लेकिन इजरायल इस पर अभी बातचीत नहीं कर रहा है। ऐसे में गेंद अब इजरायल के पाले में है। उधर इजरायल ने कतर की मध्यस्थता के बीच गाजा पर अपने हमलों को तेज कर दिया है। इजरायली सेना उत्तरी गाजा के हर उन संभावित ठिकानों की तलाशी ले रही हैं, जहां हमास के आतंकियों से छिपने का डर है।

ये भी पढ़े

Tags:

israel hamas conflictIsrael Hamas Warहमास

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT