Hindi News / International / Israel Hamas War Israeli Attack On Gaza Increased This Country Posted Suicide Bomber Job Advertisements

Israel-Hamas War: गाजा पर बढ़ा इजरायल का हमला, इस देश ने लगाए सुसाइड बॉम्बर नौकरी के विज्ञापन!

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहा युद्ध लंबा खीच रहा है। गाजा पर इजरायल के हमले ईरान लगातार विरोध कर रहा है। ऐसे में खबर है कि ईरान में एक ग्रुप ने इजरायल पर हमले के लिए सुसाइड बॉम्बर हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया है। इस  भर्ती अभियान […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहा युद्ध लंबा खीच रहा है। गाजा पर इजरायल के हमले ईरान लगातार विरोध कर रहा है। ऐसे में खबर है कि ईरान में एक ग्रुप ने इजरायल पर हमले के लिए सुसाइड बॉम्बर हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया है।

इस  भर्ती अभियान की हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल आत्मघाती हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन हिजबुल्लाह ने दिया है। बता दें कि ये लेबनान में ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह से अलग है। विज्ञापन ऐसे समय पर लगाया है, जब इजरायल-हमास के बीच जंग चल रही है।

मोहम्मद यूनुस ने भारतीय प्रधानमंत्री से की शेख हसीना की मांग, PM Modi का जवाब सुन दंग रह गया पूरा बांग्लादेश, हर तरफ हो रही है चर्चा

Israel-Hamas War

डेली एक्सप्रेस के अनुसार, आत्मघाती हमलावर बनने के लिए विज्ञापन मशहद शहर में लगाया गया है।  मशहद शहर में शिया इस्लाम के लिए पवित्र जगहों में से एक है। इन विज्ञापनों का  पोस्टर सड़कों पर चिपकाया गया है। अन्य नौकरी की तरह इसमें भी पर्सनल डिटेल्स मांगी मांगी गई है। विज्ञापन में कहा गया है कि युवाओं के पास फिलिस्तीन के लिए शहीद होने वाली विशेष बटालियन में शामिल होना होगा।

क्या है विज्ञापन 

नौकरी के विज्ञापन वाले पोस्टर्स में ऐलान किया गया है कि अब जिहाद का समय आ चुका है। आत्मघाती हमलावर को ये भी विकल्प दिया गया है कि वह अपने हमले को अंजाम देने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन युवाओं को हमले के लिए मोटरसाइकिल और कार में से किसी एक को चुनने के विकल्प मिला है। ग्रुप के एक दूसरे पोस्टर में लड़ाकों को यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में जाते हुए देखा जा सकता है, वह ईरान का झंडा लहरा रहे हैं।

हमास को मिलता है ईरान का सपोर्ट

बता दें कि हमास को ईरान की तरफ से सपोर्ट मिलता रहा है। ईरान हमास के आतंकियों को हथियार, ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता देता रहा है। मशहद शहर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पोस्टर्स लगने के बाद से लोगों के बीच तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ेंः- 

Tags:

Gaza StriphamashezbollahIsraelIsrael Hamas Warisrael hamas war newsIsrael Hamas War updatesईरानगाजा पट्टी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue