Hindi News / International / Israel Hamas War Will Hunger Increase Further In Gaza Due To Which Mistake Of Israel Did Un Stop The World Food Program

क्या गाजा में अब और बढ़ेगी भुखमरी? इजरायल की एक गलती की वजह से UN ने रोका वर्ल्‍ड फूड प्रोगाम

Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू की सेना गाजा में गोले और गोला-बारूद बरसा रही है। दूसरी ओर, कब्रिस्तान बन चुके गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविरों में संयुक्त राष्ट्र अपने विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के जरिए भूखों को खाना खिला रहा था।

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू की सेना गाजा में गोले और गोला-बारूद बरसा रही है। दूसरी ओर, कब्रिस्तान बन चुके गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविरों में संयुक्त राष्ट्र अपने विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के जरिए भूखों को खाना खिला रहा था। पिछले बुधवार को गाजा में ऐसी घटना हुई, जिसके बाद UN ने भी असहाय लोगों की मदद से अपने हाथ पीछे खींच लिए। उन्होंने विश्व खाद्य कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जिससे गाजा में भुखमरी और बढ़ने का खतरा है।

IDF ने UN के गाड़ी पर चलाई गोली

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अगस्त को UN का एक वाहन विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत असहाय लोगों तक खाना पहुंचाने जा रहा था। तभी इस्राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस घटना में UN विश्व खाद्य कार्यक्रम से जुड़े लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, UN ने कार्यक्रम को तुरंत अस्थायी रूप से रोक दिया। इस पूरे प्रकरण पर इजराइल ने बयान भी जारी किया।

दुनिया के 3 ताकतवर देशों ने अपनी सीमा पर तैनात किए लेजर हथियार, भारत तैयार कर रहा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना ‘दुर्गा-2’, फुस्स हो जाएगा चीन-पाकिस्तान

Israeli

भारतीयों से ममता दीदी को इतनी नफ़रत क्यों? जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, बोले- ‘गीदड़ के हूंकार भरने से शेर…’

कम्युनिकेशन गैप की वजह से UN की गाड़ी पर चली गोली

बता दें कि, बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने इस घटना पर कहा कि कम्युनिकेशन गैप की वजह से UN की गाड़ी पर गलती से गोली चल गई। एक अमेरिकी अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि मंगलवार को गाजा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर इजरायल द्वारा किया गया हमला “संचार त्रुटि” का परिणाम था। अमेरिका ने कहा कि वह गाजा में संयुक्त राष्ट्र कर्मियों से जुड़ी हाल की सुरक्षा घटनाओं को लेकर चिंतित है।

घटना पर क्या बोली WFP

डब्ल्यूएफपी की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैककेन ने कहा, “यह घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस अनावश्यक घटना ने गाजा में डब्ल्यूएफपी की टीम के जीवन को अनावश्यक रूप से खतरे में डाल दिया है।” कहा गया कि इजरायली प्रतिबंधों ने सहायता समूहों के लिए संकट को हल करना “जानबूझकर असंभव” स्थिति बना दी है। भुखमरी को इजरायल द्वारा हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। गाजा में खतरनाक संक्रामक रोग और बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं।

जिसका डर था वही हुआ! Yunus सरकार के इन दो बड़े फैसले ने बढ़ाई भारत की टेंशन

Tags:

indianewsInternational News in HindiIsrael Hamas Wartrending NewsWorld News In Hindiइजरायल हमास जंगदुनिया की खबरें

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue