India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: इजराइली सेना (आईडीएफ) ने इजराइल के अलग-अलग इलाकों में 400 रॉकेट दागने वाले हिजबुल्लाह के दो कमांडरों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों कमांडरों ने इजराइल को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद आईडीएफ ने इनकी तलाश शुरू कर दी थी। दोनों कमांडरों ने अक्टूबर महीने में ही इजराइल की ओर करीब 400 रॉकेट दागे थे। आईडीएफ ने शुक्रवार को लेबनान के टायर के तटीय क्षेत्र में एक हमले में हिजबुल्लाह कमांडर मूसा इज अल दीन और आर्टिलरी कमांडर हसन मजीद दाइब को मार गिराया। हाल ही में इजराइली वायुसेना ने लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
वहीं दूसरी तरह लेबनान के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, लेबनान के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में स्थित गांवों पर इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो चुकी है। बालबेक के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि लेबनान के उत्तरपूर्वी हिस्से में नौ गांवों पर हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मौतों की संख्या से 17 अधिक है।
Israel Hezbollah War ( इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के दो कमांडरों को किया ढेर)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पति ने मार-पीट, घसीटे बाल, कर दीं सारे हदें पार, जानें चौंकाने वाला मामला
लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘एनएनए’ ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव पर इजरायली हवाई हमले में चार लोग मारे गए। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को काफी समर्थन हासिल है। इजरायल ने हाल ही में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिये में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।