Hindi News / International / Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu Warned The People Of Lebanon That Those Whose Homes Are Filled By Rockets Will Not Survive

“जिसके भी घर में रॉकेट और मिसाइल होगा उसका…”, इजरायली PM ने लेबनान के लोगों को ये क्या चेतावनी दे दी?

Israel Lebanon Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष के दौरान मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट यूनिट का कमांडर इब्राहिम-अल-कुबैसी मारा गया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Lebanon Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष के दौरान मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट यूनिट का कमांडर इब्राहिम-अल-कुबैसी मारा गया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने जब इस बात की पुष्टि की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की चर्चा होने लगी कि अब अगला नंबर किसका है? इन सबके बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से बड़ी चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने साफ कर दिया कि इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ फिलहाल हमले जारी रखेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि, “हिजबुल्लाह आपको (लेबनान) रसातल की ओर ले जा रहा है। जिसके भी लिविंग रूम में मिसाइल और गैरेज में रॉकेट होगा, उसका घर नहीं बचेगा।” 

इजरायली पीएम ने लेबनान के लोगों से की ये ख़ास अपील

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की पकड़ से खुद को मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि, “हमारा युद्ध आपके साथ नहीं है, बल्कि हमारी जंग हिजबुल्लाह के साथ है। नसरल्लाह आपको रसातल की ओर ले जा रहा है। अपने भले के लिए आप नसरल्लाह की पकड़ से खुद को मुक्त करें।” बेंजामिन नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब आई़डीएफ की तरफ से कुछ ऐसी तस्वीर जारी की गई है, जिनमें आम नागरिकों के घरों में हिजबुल्लाह के हथियार (बड़े-बड़े रॉकेट्स) रखे नजर आए। आईडीएफ ने जारकारी देते हुए बताया है कि हिजबुल्लाह लेबनान के आम नागरिकों के घरों का इस कदर इस्तेमाल कर रहा है। 

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

Israel Lebanon Conflict ( इजरायल लेबनान संघर्ष )

Urmila Matondkar ने अपने पति से तलाक लेने का लिया फैसला, 8 साल की शादी को करेगी खत्म!

अब तक लेबनान में कितने लोगों की हो चुकी है मौत? 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पहले इजरायल के मिलिट्री चीफ हर्जई हलेवी ने स्पष्ट रूप से संकेत दिए थे कि इजरायल लेबनान पर हवाई हमले तेज करने वाला है। मंगलवार को उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “हमें हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देना है और पूरी ताकत से काम करते रहना है।” हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि लेबनान पर सोमवार से इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार शाम तक 558 तक पहुंच गई हैं। इनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं हैं। तो वहीं अगर घायल लोगों की बात करें तो घायलों की संख्या लगभग 1,835 हो गई है। वहीं दूसरी ओर लेबनान के लगभग 16,500 निवासी बेरूत और देश के अन्य क्षेत्रों में विस्थापित हो गए हैं। 

निरस्त किए गए 3 कृषि कानूनों को लेकर कंगना रनौत ने ऐसा क्या कह दिया जिससे मच गया बवाल? कांग्रेस ने किया पलटवार

 

Tags:

benjamin netanyahuhezbollahIDFIndia newsIsraelIsrael Lebanon conflictisrael pm benjamin netanyahulatest newslatest news in hindiLebanonworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue