Hindi News / International / Keeping The Philippines In Mind China Is Building A Submarine Capable Of Carrying Nuclear Hypersonic Missiles

भारत के पड़ोस में छिड़ने वाली है जंग, जिस देश को दी थी ब्रह्मोस मिसाइल उसी के खिलाफ चीन ने रची खतरनाक साजिश, लेकिन लीक हो गया ड्रैगन का प्लान

China Philippines Conflict : चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेवल एंड मर्चेंट शिप्स, जिसका स्वामित्व चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन (CSSC) के पास है, जिसका काम चीन की नौसेना के लिए पनडुब्बियों और युद्धपोतों का निर्माण करना शामिल है, उसे इसके डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), China Philippines Conflict : चीन की किसी भी चाल का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी है। अब इस डील ड्रैगन बौखला गया है। अब सामने आ रहा है कि चीन एक नई पनडुब्बी विकसित कर रहा है, जो परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम होगी। ये पनडुब्बी खासतौर पर फिलीपींस के खिलाफ तैनात की जाएगी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पनडुब्बी पर काम वुहान के एक शिपयार्ड में शुरू भी कर दिया गया है। ये एक हमलावर पनडुब्बी होगी, जिसे फिलीपींस में मध्यम दूरी की मिसाइल डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। फिलहाल सामने आई इस रिपोर्ट की पुष्टि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की तरफ से नहीं की गई है।

लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेवल एंड मर्चेंट शिप्स, जिसका स्वामित्व चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन (CSSC) के पास है, जिसका काम चीन की नौसेना के लिए पनडुब्बियों और युद्धपोतों का निर्माण करना शामिल है, उसे इसके डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है।

हो गई भविष्यवाणी,  म्यांमार के बाद इस देश में आने वाला है ‘महाभूकंप’, 300,000 लोगों पर मंडरा रही है मौत

china philippines conflict : philippines के खिलाफ चीन ने रची खतरनाक साजिश, लेकिन लीक हो गया ड्रैगन का प्लान

Trump को नहीं करनी थी ये गलती, अब भड़क गए Putin, यूक्रेन को तबाह करने के लिए उतार दिया अपना सबसे घातक हथियार, अब मचेगी तबाही

फिलीपींस-चीन के बीच खतरनार स्तर पर पहुंचा विवाद

रिपोर्ट के मुताबिक चीन जिस पनडुब्बी का निर्माम कर रहा है वो परमाणु हाइपरसोनिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है। माना जा रहा है कि नई पनडुब्बी संभवतः YJ-21 मिसाइल से लैस होगी, जिसे इसके टाइप 093 परमाणु हमला पनडुब्बियों (SSN) में भी लगाया गया है। YJ-21 एक हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे चीन के टाइप 055 क्रूजर पर भी तैनात किया गया है। इस मिसाइल की अनुमानित रेंज 1,500 से 2,000 किलोमीटर है। इसकी स्पीड करीब मैक 10 है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पनडुब्बी में एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है।

फिलीपींस में तैनात हैं अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल सिस्टम

जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल 2024 में फिलीपींस ने अपने लूजोन द्वीप पर अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल सिस्टम को तैनात किया था। इसकी वजह से चीन को और भी ज्यादा मिर्ची लगी थी। इसके बाद ही सितंबर 2024 में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि टाइफॉन मिसाइल की तैनाती क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस मिसाइल की तैनाती क्षेत्रीय देशों के हित में नहीं है। वहीं इसको लेकर फिलीपींस के डिफेंस सेक्रेटरी गिल्बर्टो टेओडोरो ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि चीन फिलीपींस को अपनी रक्षा क्षमताओं का निर्माण करने से रोकने के लिए रिवर्स साइकोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है।

Skyscrapers, Beach, Club… भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा Gaza, Trump ने शेयर किया Video, देखकर आपको भी अपनी आखों पर नहीं होगा यकीन

Tags:

China Philippines Conflict
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue