Hindi News / International / Knife In Ecuadors Prison Kills 24 Prisoners

Ecuador's prison इक्वाडोर की जेल में खूब चले चाकू, 24 कैदियों की मौत, 48 घायल

इंडिया न्यूज, क्विटो: (Ecuador’s prison) दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर की एक जेल में मंगलवार को बड़ी हिंसक वारदात हुई। यहां के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में स्थित एक जेल में कैदियों के बीच खूब चाकूबाजी हुई, जिसमें 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। इक्वाडोर की जेल सेवाओं […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, क्विटो:
(Ecuador’s prison) दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर की एक जेल में मंगलवार को बड़ी हिंसक वारदात हुई। यहां के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में स्थित एक जेल में कैदियों के बीच खूब चाकूबाजी हुई, जिसमें 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने बताया कि पुलिस और सेना ने 5 घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जेल में लॉस लोबोस और लॉस चोनेरोस गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई। हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए। स्थिति अब नियंत्रण में है।

इस हिंसक झड़प की टेलीविजन पर दिखाई जाने वाली तस्वीरों में जेल की खिड़कियों से कैदी गोलियां चलाते देखे गए। इसको लेकर गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है।

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रैगन की एंट्री, पाक को पकड़ाया जंग का सामान, हथियारों का एक-एक डिटेल आया सामने

Ecuador’s prison

Also Read : स्पेन के पाल्मा अटलांटिक द्वीप पर ज्वालामुखी में लगातार हो रहे विस्फोट, समुद्र में मिला लावा

पहले भी कई बार हो चुकी हैं हिंसक झड़पें

जानना जरूरी है कि इक्वाडोर की जेलों में हिंसक झड़पों की खबरें अक्सर आती रहती हैं। इसी साल फरवरी महीने में भी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 80 कैदियों की जान चली गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं जुलाई में भी इक्वाडोर की जेल में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 100 से अधिक कैदियों की मौत हो गई थी।

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue