Hindi News / International / Lalit Modi Decides To Sue Rahul Gandhi In Uk Court

Lalit Modi To Sue Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी जाएंगे UK कोर्ट, बोले-पप्पू…साबित करो मैं भगोड़ा हूं

Lalit Modi To Sue Rahul Gandhi: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और फाउंडर रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी को ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। ललित मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट में खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ललित […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Lalit Modi To Sue Rahul Gandhi: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और फाउंडर रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी को ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। ललित मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट में खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वह दोषी करार नहीं दिए गए और देश के सामान्य नागरिक हैं। राहुल गांधी पर ललित मोदी ने ऐसे समय में हमला किया है जब मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर उनको 2 साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से भी हाथ धोना पड़ा है।

राहुल गांधी को कहा पप्पू

ललित मोदी ने ट्वीट का पूछा कि उन्हें कब दोषी ठहराया गया था। ललित मोदी ने ट्वीट किया, “पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं।”

5 लाख UAE करेंसी के बदले भारत में मिलेगी इतनी रकम, मालामाल हो जाएंगे आप, दिरहम के मुकाबले कितना मजबूत है भारतीय रुपए?

ललित मोदी

यूके में अदालत में जाने की दी धमकी

ललित मोदी ने इसके बाद कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मोदी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि राहुल गांधी को कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। ललित मोदी ने ट्वीट किया, “मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।”

‘एक पैसा नहीं लिया’

ललित मोदी ने कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ। ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है।

Also Read

Tags:

Congresslalit modiMoney Laundering CaseRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue